10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable)

Image
 10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable )  परिभाषा - वे शब्द जिनमें लिंग, वचन, कारक, पुरूष आदि के कारण विकार उत्पन्न नहीं होता, अव्यय कहलाते हैं। (जाहााँ साबाद हों जानाङ , गोटान , जानाङ लेकाते बाङ बेवहारोक् काना । ओना गे ओखोय को मेताक्आ । ओखोय रेयाक् माने दो - ' बाङ बोदोल ' हुयुक काना ।) उदाहरण - अब, यहाँ, वहाँ, क्यों, कौन, कैसे, इसलिए, तथा और जब इत्यादि। ओखोय रेनाड. प्रकार - 1. काजगुणुम /कानवा गुनुम ओखोय (क्रिया विशेषण) - Adverb  2. तोपोल /सागा़या़ बुझा़व ओखोय (संबंधबोधक) - Preposition 3. जोनोड़ /जोडाव बुझा़व ओखोय (समुच्यबोधक) - Conjuction 4. हाहाड़ा उनुदुक् /आयका़व ओखोय (विस्मायाधिबोधक) - Interjection 1. काजगुणुम (क्रिया विशेषण) परिभाषा - काजनुम साबाद रेयाक् गुणुम ला़लला़याक् साबाद गी काजगुणुम साबाद कु मितावाक्आ।  (कानवा / कामवा रेयाक् गुन ठावका बाबोत् ते बाडायोक् ओना गे कानवा गुनुम ओखोय को मेताक्आ ।) वाक्य में प्रयोग -  थोड़ा थोड़ा ते जोम पे।  बाय बाय ते इदिय में।  आडी लेगेम लेगेम मेम ताड़ाम एदा। उदाहरण - बाय बाय, थोड़ा थोड़ा, लेगेम लेग...

1 october knowledge ( रोचक जानकारी )विश्वप्रसिद्ध व्यक्तित्व एनी बेसेंट ( World famous personality Annie Besant )

 विश्वप्रसिद्ध व्यक्तित्व एनी बेसेंट

World famous personality Annie Besant






मानवसेवी एनी बेसेंट का जन्म 1 अक्टूबर , 1847 को लंदन में हुआ था । वे ब्रिटिश समाज - सुधारक , थियोसोफिस्ट और भारत की आजादी की समर्थक थीं । उनकी शिक्षा इंग्लैंड और जर्मनी में हुई । वे अंग्रेजी , जर्मनी और फ्रेंच भाषा की अच्छी जानकार थीं । वे जोसोफी सोसाइटी के कार्यों के दौरान वर्ष 1898 में भारत आईं । वर्ष 1920 में उन्होंने केंद्रीय हिंदू कॉलेज की स्थापना में मदद की । वर्ष 1907 में वे थियोसोफिकल सोसाइटी की अध्यक्ष बनीं । वे भारतीय राजनीति में शामिल हो गईं और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष बनीं । उन्होंने भगवद्गीता के अंग्रेजी अनुवाद सहित लगभग 505 ग्रंथ और लेख लिखे । 20 सितंबर , 1933 को उनका निधन हो गया ।




आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-

• वर्ष 1880 में एडीसन द्वारा पहला लैंप कारखाना न्यू जर्सी में ' एडीसन लैंप वर्क्स ' नाम से खोला गया । •


प्रमुख घटनाएँ 1 अक्टूबर की :-

• 1574 : तीसरे सिक्ख गुरु अमर दास का निधन हुआ । 

• 1847 : प्रख्यात समाजसेवी , लेखिका और स्वतंत्रता सेनानी एनी बेसेंट का जन्म हुआ । 

• 1854 : भारत में डाक टिकट का प्रचलन आरंभ हुआ । 

• 1967 : भारतीय पर्यटन विकास निगम की स्थापना हुई । 

• 2002 : एशियाड खेलों में स्नूकर प्रतिस्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ ।



आज का प्रेरक विचार :-

 " हर दिन मेरा सर्वश्रेष्ठ दिन है , यह मेरी जिंदगी है । मेरे पास यह क्षण दोबारा नहीं होगा । " -बर्नी सीगल


जानिए झारखंड के बारे में :-

झारखंड में 30 प्रकार की जनजातियाँ निवास करती हैं ।


रोचक जानकारी :-

भारत विश्व का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता देश है । 



English Translation :-





Humanitarian Annie Besant was born on October 1, 1847 in London.  She was a British social reformer, theosophist and a supporter of India's independence.  He was educated in England and Germany.  She was well versed in English, Germany and French.  She came to India in the year 1898 during the works of the Josofi Society.  In the year 1920, he helped to establish the Central Hindu College.  In the year 1907 she became the President of Theosophical Society.  She joined Indian politics and became the first woman president of the Indian National Congress.  He wrote about 505 texts and articles, including the English translation of the Bhagavad Gita.  He died on 20 September 1933.



Today's Science Achievement :-

• In the year 1880, the first lamp factory was opened by Edison under the name 'Edison Lamp Works' in New Jersey.  •



Major Events 1 October :-

.1574: Third Sikh Guru Amar Das died.  

• 1847: Annie Besant, noted philanthropist, writer and freedom fighter was born.  

.1854: Postage stamps started in India.  

• 1967: Tourism Development Corporation of India was established.  

• 2002: India receives first gold medal in snooker competition at Asiad Games.


Today's inspiring thought :-

"Every day is my best day, this is my life. I won't have this moment again." -Bernie Siegel


Know about Jharkhand :-

There are 30 types of tribes residing in Jharkhand.



interesting information :-

India is the world's largest film producer.


Comments

Popular posts from this blog

03 May knowledge ( रोचक जानकारी ) प्रसिद्ध भारतीय लेखिका आशारानी व्होरा

2 october knowledge ( रोचक जानकारी ) Mahatma Gandhi, the great man of India / भारत के महापुरुष महात्मा गांधी

03 April knowledge ( रोचक जानकारी )भारतीय सैन्य अधिकारी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ