10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable)

Image
 10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable )  परिभाषा - वे शब्द जिनमें लिंग, वचन, कारक, पुरूष आदि के कारण विकार उत्पन्न नहीं होता, अव्यय कहलाते हैं। (जाहााँ साबाद हों जानाङ , गोटान , जानाङ लेकाते बाङ बेवहारोक् काना । ओना गे ओखोय को मेताक्आ । ओखोय रेयाक् माने दो - ' बाङ बोदोल ' हुयुक काना ।) उदाहरण - अब, यहाँ, वहाँ, क्यों, कौन, कैसे, इसलिए, तथा और जब इत्यादि। ओखोय रेनाड. प्रकार - 1. काजगुणुम /कानवा गुनुम ओखोय (क्रिया विशेषण) - Adverb  2. तोपोल /सागा़या़ बुझा़व ओखोय (संबंधबोधक) - Preposition 3. जोनोड़ /जोडाव बुझा़व ओखोय (समुच्यबोधक) - Conjuction 4. हाहाड़ा उनुदुक् /आयका़व ओखोय (विस्मायाधिबोधक) - Interjection 1. काजगुणुम (क्रिया विशेषण) परिभाषा - काजनुम साबाद रेयाक् गुणुम ला़लला़याक् साबाद गी काजगुणुम साबाद कु मितावाक्आ।  (कानवा / कामवा रेयाक् गुन ठावका बाबोत् ते बाडायोक् ओना गे कानवा गुनुम ओखोय को मेताक्आ ।) वाक्य में प्रयोग -  थोड़ा थोड़ा ते जोम पे।  बाय बाय ते इदिय में।  आडी लेगेम लेगेम मेम ताड़ाम एदा। उदाहरण - बाय बाय, थोड़ा थोड़ा, लेगेम लेग...

04 october knowledge ( Famous revolutionary Shyamji Krishna Verma )प्रसिद्ध क्रांतिकारी श्यामजी कृष्ण वर्मा

 प्रसिद्ध क्रांतिकारी श्यामजी कृष्ण वर्मा

Famous revolutionary Shyamji Krishna Verma



स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा का जन्म 4 अक्टूबर , 1857 को गुजरात में कच्छ के मांडली गाँव में हुआ । वे ऑक्सफोर्ड से एम.ए. और बैरिस्टर की उपाधियाँ प्राप्त करने वाले पहले भारतीय थे । वे कुछ समय तक ऑक्सफोर्ड में संस्कृत के प्रोफेसर भी | रहे । वर्ष 1905 में लॉर्ड कर्जन की ज्यादतियों के विरुद्ध उन्होंने ' इंडियन होम रूल सोसाइटी ' की स्थापना की । भारत की आजादी के लिए वर्ष 1905 में | उन्होंने इंग्लैंड में ' इंडिया हाउस ' का स्थापना की । जब अंग्रेज सरकार ने वहाँ पहरा बिठा दिया तो वे स्विट्जरलैंड चले गए और वहाँ से ' दि इंडियन सोशियोलॉजिस्ट ' मासिक में अपनी लेखनी से आजादी के आंदोलन को धार एक अस्पताल में उनका निधन हो गया ।



आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-

वर्ष 1959 में लूना -3 द्वारा चंद्रमा के दूरस्थ फलक की तसवीरें प्रेषित की गईं ।



4 अक्टूबर की प्रमुख घटनाएँ :-

• 1824 : मेक्सिको एक गणराज्य बना । 

• 1830 : नीदरलैंड से अलग होकर बेल्जियम साम्राज्य बना । 

• 1857 : प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं लेखक श्यामजी कृष्ण वर्मा का जन्म हुआ । 

• 1977 : भारत के तत्कालीन विदेश मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को पहली बार हिंदी में संबोधित किया ।



आज का प्रेरक विचार :-

" जीवन छोटा ही क्यों न हो , समय की बरबादी से वह और भी छोटा हो जाता है । " -जॉनसन


जानिए झारखंड के बारे में :-

झारखंड में संथाल जनजाति की जनसंख्या सर्वाधिक है ।



रोचक जानकारी :-

भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है ।




English Translation :-


Famous revolutionary Shyamji Krishna Verma



Freedom fighter Shyamji Krishna Verma was born on 4 October 1857 in Mandli village of Kutch, Gujarat.  He received his MA from Oxford.  And was the first Indian to receive the title of barrister.  He was also a professor of Sanskrit at Oxford for some time.  are .  In the year 1905, against the excesses of Lord Curzon, he founded the Indian Home Rule Society.  In the year 1905 for the independence of India.  He established 'India House' in England.  When the British government put him there, he moved to Switzerland and from there he died in a hospital in Dhar, a freedom movement from his writings in The Indian Sociologist Monthly.




Today, in the year 1959, Luna-3 sent the pictures of the distant face of the moon to the achievement of science.



Major events of October 4 :-

• 1824: Mexico becomes a republic.  

• 1830: The Kingdom of Belgium broke away from the Netherlands.  

• 1857: Famous freedom fighter and writer Shyamji Krishna Varma was born.  

• 1977: The then Foreign Minister of India Atal Bihari Vajpayee addressed the United Nations General Assembly meeting for the first time in Hindi.




Today's inspiring idea is :-

"life is short, it becomes even shorter by the waste of time." -Johnson


Know about Jharkhand :-

Santhal tribe has the highest population in Jharkhand.



Interesting information :-

India is the largest democratic country in the world.


Comments

Popular posts from this blog

03 May knowledge ( रोचक जानकारी ) प्रसिद्ध भारतीय लेखिका आशारानी व्होरा

2 october knowledge ( रोचक जानकारी ) Mahatma Gandhi, the great man of India / भारत के महापुरुष महात्मा गांधी

03 April knowledge ( रोचक जानकारी )भारतीय सैन्य अधिकारी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ