10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable)

Image
 10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable )  परिभाषा - वे शब्द जिनमें लिंग, वचन, कारक, पुरूष आदि के कारण विकार उत्पन्न नहीं होता, अव्यय कहलाते हैं। (जाहााँ साबाद हों जानाङ , गोटान , जानाङ लेकाते बाङ बेवहारोक् काना । ओना गे ओखोय को मेताक्आ । ओखोय रेयाक् माने दो - ' बाङ बोदोल ' हुयुक काना ।) उदाहरण - अब, यहाँ, वहाँ, क्यों, कौन, कैसे, इसलिए, तथा और जब इत्यादि। ओखोय रेनाड. प्रकार - 1. काजगुणुम /कानवा गुनुम ओखोय (क्रिया विशेषण) - Adverb  2. तोपोल /सागा़या़ बुझा़व ओखोय (संबंधबोधक) - Preposition 3. जोनोड़ /जोडाव बुझा़व ओखोय (समुच्यबोधक) - Conjuction 4. हाहाड़ा उनुदुक् /आयका़व ओखोय (विस्मायाधिबोधक) - Interjection 1. काजगुणुम (क्रिया विशेषण) परिभाषा - काजनुम साबाद रेयाक् गुणुम ला़लला़याक् साबाद गी काजगुणुम साबाद कु मितावाक्आ।  (कानवा / कामवा रेयाक् गुन ठावका बाबोत् ते बाडायोक् ओना गे कानवा गुनुम ओखोय को मेताक्आ ।) वाक्य में प्रयोग -  थोड़ा थोड़ा ते जोम पे।  बाय बाय ते इदिय में।  आडी लेगेम लेगेम मेम ताड़ाम एदा। उदाहरण - बाय बाय, थोड़ा थोड़ा, लेगेम लेग...

15 April knowledge ( रोचक जानकारी )विश्वप्रसिद्ध वैज्ञानिक लियोनार्दो द विंची

विश्वप्रसिद्ध वैज्ञानिक
 लियोनार्दो द विंची





लियोनार्दो द विंची का जन्म 15 अप्रैल , 1452 को हुआ था । विश्वप्रसिद्ध पेंटिंग ' मोनालिसा ' के रचनाकार लियोनार्दो द विंची एक महान चित्रकार , संगीतज्ञ , कुशल यांत्रिक , इंजीनियर तथा वैज्ञानिक थे । अद्भुत प्रतिभा के धनी विंची एक ही समय में एक हाथ से लिखने का और दूसरे हाथ से पेंटिंग का कार्य कर सकते थे । शब्दों को उलटे क्रम में लिखने में उन्हें निपुणता हासिल थी । कैंची का आविष्कार करने के अलावा उन्होंने अलार्म घड़ी , वातानुकूल संयंत्र , टैंक , पनडुब्बी , हेलीकॉप्टर , भूमिगत नहरें , गोताखोरी के उपकरण आदि के डिजाइन भी तैयार किए थे । इतना कुछ करने वाले लियो कभी स्कूल नहीं गए | थे , उनकी पढ़ाई घर पर ही हुई थी । उन्हें जानवरों से बहुत प्यार था । 2 मई , 1519 को उनकी मृत्यु हुई ।


आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
फ्रेडरिक बैंटिंग , जॉन मैकलियोड और चार्ल्स बेस्ट द्वारा इंसुलिन की खोज की गई ।


15 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
 • 1452 : विश्वप्रसिद्ध वैज्ञानिक लियोनार्डो द विंची का जन्म ।
• 1469 : सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक का जन्म हुआ । • 1895 : बाल गंगाधर तिलक ने रायगढ़ किले में शिवाजी उत्सव का उद्घाटन किया ।
• 1948 : भारत में हिमाचल प्रदेश राज्य की स्थापना की गई ।
• 1985 : हैजा के जीवाणु पर शोध कार्य करने वाले भारतीय वैज्ञानिक शंभुनाथ डेका निधन ।


आज का प्रेरक विचार :-
" राष्ट्रीयता का भाषा एवं साहित्य के साथ बहुत गहरा और घनिष्ठ संबंध है । " - डॉ . राजेंद्र प्रसाद


जानिए झारखंड के बारे में :-
बोकारो इस्पात संयंत्र की स्थापना चतुर्थ पंचवर्षीय योजना काल में हुई ।



रोचक जानकारी अकसर हम दोपहर और रात के 2 . 00 बजे सबसे ज्यादा थकान महसूस करते हैं ।

******************************************

English translation :-

The world-renowned scientist Leonardo da Vinci






Leonardo da Vinci was born on April 15, 1452.  Leonardo da Vinci, the creator of the famous painting 'Monalisa', was a great painter, musician, skilled mechanical, engineer and scientist.  Rich Vinci, a man of amazing talent, could do the work of writing with one hand and painting with the other at the same time.  He had proficiency in writing the words in reverse order.  Apart from inventing scissors, he also designed alarm clock, air-conditioning plant, tanks, submarines, helicopters, underground canals, diving equipment etc.  Leo, who did so much, never went to school.  They were studying at home.  He loved animals very much.  He died on 2 May 1519.

Today's science achievement was the discovery of insulin by Frederick Banting, John McLeod and Charles Best.


Major events of 15 April :-
 • 1452: Birth of world-renowned scientist Leonardo da Vinci.
 • 1469: Gurunanak, the founder of Sikhism, was born.
 • 1895: Bal Gangadhar Tilak inaugurates Shivaji Utsav at Raigad Fort.
 • 1948: The state of Himachal Pradesh was established in India.
 • 1985: Indian scientist Shambhunath Deka who has done research work on cholera bacteria died.


Today's inspiring idea is "nationality has a very deep and close connection with language and literature." - Dr.  Rajendra Prasad


Know about Bokaro Steel Plant of Jharkhand was established during the Fourth Five Year Plan period.


Interesting information :-
 often we 2 in the afternoon and night.  At 00, I feel most tired.

Comments

Popular posts from this blog

03 May knowledge ( रोचक जानकारी ) प्रसिद्ध भारतीय लेखिका आशारानी व्होरा

2 october knowledge ( रोचक जानकारी ) Mahatma Gandhi, the great man of India / भारत के महापुरुष महात्मा गांधी

03 April knowledge ( रोचक जानकारी )भारतीय सैन्य अधिकारी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ