प्रसिद्ध भारतीय व्यक्तित्व
सत्यजीत रे
2 मई , 1921 को कलकत्ता में जनमे विश्व के प्रसिद्ध फिल्मकार सत्यजीत रे चलता - फिरता फिल्म संस्थान थे । उनकी शिक्षा प्रेसीडेंसी कॉलेज और विश्वभारती विश्वविद्यालय में हुई । उन्होंने 37 ( वृत्तचित्रों , फीचर और लघु फिल्मों ) का निर्देशन किया । इनकी पहली फिल्म ' पथेर पांचाली ' को कान फिल्मोत्सव में मिले सर्वोत्तम मानवीय प्रलेख पुरस्कार सहित कुल 11 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले । इसके अलावा ' अपराजितो ' और ' अपुर संसार ' भी इनकी प्रसिद्ध फिल्में हैं । विश्व सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए उन्हें ' ऑस्कर पुरस्कार ' , ' अकादेमी मानद पुरस्कार ' और ' भारत रत्न ' से सम्मानित किया गया । वे एक कहानीकार , प्रकाशक , चित्रकार और फिल्म आलोचक भी थे । 23 अप्रैल , 1992 को उनकी मृत्यु हुई ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
हैनिबल गुडविन द्वारा एक सेल्यूलाइड फोटोग्रॉफिक फिल्म का पेटेंट कराया गया ।
2 मई की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1519 : इटली के महान चित्रकार तथा वैज्ञानिक लियोनार्दोद विंची का निधन ।
• 1921 : कलकत्ता में फिल्मकार सत्यजीत रे का जन्म ।
• 1952 : पहले जेट वायुयान ' डी हेवीलैंड कामेट 1 ' ने लंदन से जोहांसबर्ग की उड़ान भरी ।
• 1968 : लोकसभा द्वारा सार्वजनिक भविष्य निधि ( पी . पी . एफ . ) बिल पारित ।
आज का प्रेरक विचार :-
" हमारा मन नियमों की परिधि से बाहर है , उस पर किसी का अंकुश नहीं है । - भर्तृहरि
जानिए झारखंड के बारे में दामोदर नदी घाटी परियोजना के अंतर्गत 2 , 500 कि . मी . लंबी नहरों का निर्माण किया गया है ।
रोचक जानकारी :-
कुछ बड़े क्षुद्रग्रहों के अपने खुद के भी चांद होते हैं ।
English translation :-
Renowned Indian personality
Satyajit Ray, born in Calcutta on May 2, 1921, was the world-renowned filmmaker Satyajit Ray Chalat-film Institute. He was educated at Presidency College and Visva-Bharati University. He directed 37 (documentaries, feature and short films). His debut film 'Pather Panchali' received a total of 11 international awards, including the Best Human Document Award at the Cannes Film Festival. Apart from this, 'Aparajito' and 'Apur Sansar' are also his famous films. He was awarded 'Oscar Award', 'Akademi Honorary Award' and 'Bharat Ratna' for his unprecedented contribution to world cinema. He was also a storyteller, publisher, painter and film critic. He died on 23 April 1992.
Today, a celluloid photographic film was patented by Hannibal Goodwin, a science achievement.
Major events of May 2 :-
• 1519: Death of great Italian painter and sci entist Leonardod Vinci.
• 1921: Birth of filmmaker Satyajit Ray in Calcutta.
• 1952: The first jet aircraft 'De Havilland Kamet 1' took off from London to Johannesburg.
• 1968: Public Provident Fund (PPF) bill passed by Lok Sabha.
Today's inspiring idea :-
"Our mind is outside the periphery of rules, there is no control on it. - Know Bhartrihari,
2,500 km long canals have been constructed under the Damodar river valley project about Jharkhand.
Interesting information :-
Some large asteroids also have their own moons.
Comments
Post a Comment