10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable)

Image
 10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable )  परिभाषा - वे शब्द जिनमें लिंग, वचन, कारक, पुरूष आदि के कारण विकार उत्पन्न नहीं होता, अव्यय कहलाते हैं। (जाहााँ साबाद हों जानाङ , गोटान , जानाङ लेकाते बाङ बेवहारोक् काना । ओना गे ओखोय को मेताक्आ । ओखोय रेयाक् माने दो - ' बाङ बोदोल ' हुयुक काना ।) उदाहरण - अब, यहाँ, वहाँ, क्यों, कौन, कैसे, इसलिए, तथा और जब इत्यादि। ओखोय रेनाड. प्रकार - 1. काजगुणुम /कानवा गुनुम ओखोय (क्रिया विशेषण) - Adverb  2. तोपोल /सागा़या़ बुझा़व ओखोय (संबंधबोधक) - Preposition 3. जोनोड़ /जोडाव बुझा़व ओखोय (समुच्यबोधक) - Conjuction 4. हाहाड़ा उनुदुक् /आयका़व ओखोय (विस्मायाधिबोधक) - Interjection 1. काजगुणुम (क्रिया विशेषण) परिभाषा - काजनुम साबाद रेयाक् गुणुम ला़लला़याक् साबाद गी काजगुणुम साबाद कु मितावाक्आ।  (कानवा / कामवा रेयाक् गुन ठावका बाबोत् ते बाडायोक् ओना गे कानवा गुनुम ओखोय को मेताक्आ ।) वाक्य में प्रयोग -  थोड़ा थोड़ा ते जोम पे।  बाय बाय ते इदिय में।  आडी लेगेम लेगेम मेम ताड़ाम एदा। उदाहरण - बाय बाय, थोड़ा थोड़ा, लेगेम लेग...

06 May knowledge ( रोचक जानकारी ) World famous scientist sigmund freud

विश्वप्रसिद्ध वैज्ञानिक
 सिगमंड फ्रायड



 सिगमंड फ्रायड का जन्म 6 मई , 1856 को आस्ट्रिया में हुआ । 4 साल की उम्र में उनका परिवार वियना आ गया । वर्ष 1881 में चिकित्सक की पढ़ाई पूरी करके एक मेडिकल छात्र के तौर पर उन्होंने न्यूरोबायोलॉजी पर अपनी रिसर्च शुरू की । उन्होंने कई सिद्धांतों व मनोवैज्ञानिक तकनीकों का निर्माण किया । उनके व्यक्तित्व संबंधी विचारों को ' मनोलैंगिक विकास का सिद्धांत ' कहा जाता है । फ्रायड द्वारा प्रतिपादित मनोविश्लेषण का संप्रदाय अपनी लोकप्रियता के कारण बहुत चर्चित रहा । उनकी लिखी प्रमुख पुस्तकें हैं - ' इंटरप्रटेशन ऑफ ड्रीम्स ' , ' ग्रुप साइकोलॉजी एंड द एनेलेसिस ऑफ दि इगो ' , ' टोटेम एंड टेबू ' और ' सिविलाइजेशन एंड इट्स डिस्कॉन्टेंट्स ' 123 सितंबर , 1939 को लंदन में इनकी मृत्यु हुई ।



आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
डॉ . जॉन गोरी द्वारा प्रशीतन मशीनरी का पेटेंट कराया गया ।



6 मई की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1733 : पहला अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग मैच खेला गया ।
• 1856 : आस्ट्रियाई मनोवैज्ञानिक सिगमंड फ्रायड का जन्म ।
• 1861 : स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ मोतीलाल नेहरू का जन्म हुआ ।
• 1889 : पेरिस में स्थित विश्वप्रसिद्ध एफिल टावर को जनता के लिए खोला गया ।
• 2004 : चीन ने सिक्किम को भारत का अंग बताया ।



आज का प्रेरक विचार :-
 " उत्साह आदमी की भाग्यशीलता का पैमाना है । " - तिरुवल्लुवर


जानिए झारखंड के बारे में :-
 कोनार बाँध के जलाशय की जल - संग्रहण क्षमता 337 मिलियन घन मीटर है ।



रोचक जानकारी :-
 अंतिम तिथि , जिसके सभी अंक विषम थे 19 . 11 . 1999 थी और अगली बार 1. 1. 3111 होगी ।


__________________________________________

English Translation :-

The famous scientist
Sigmund Freud




Sigmund Freud was born on 6 May 1856 in Austria.  His family moved to Vienna at the age of 4.  After completing his medical studies in the year 1881, he started his research on neurobiology as a medical student.  He created many theories and psychological techniques.  His personality ideas are called the 'Theory of Psychological Development'.  The sect of psychoanalysis propounded by Freud became very popular due to its popularity.  His major books written are 'Interpretation of Dreams', 'Group Psychology and the Analysis of the Ego', 'Totem and Tebu' and 'Civilization and its Discontents'. He died in London on 123 September 1939.




Today's achievement of science  :-Refrigeration machinery patented by John Gorey.



Major events of May 6 :-
• 1733: First international boxing match played. 
• 1856: Birth of Austrian psychologist Sigmund Freud. 
• 1861: Freedom fighter and politician Motilal Nehru was born. 
• 1889: The world famous Eiffel Tower in Paris was opened to the public. 
• 2004: China declares Sikkim as part of India.




Today's inspiring idea :-
"Enthusiasm is the measure of the destiny of man." - Know Thiruvalluvar.



About Jharkhand The water storage capacity of Konar dam reservoir is 337 million cubic meters.


Interesting information :-
 last date, whose all digits were odd 19.  11.  1999 was and next time will be 1. 1. 3111.

Comments

Popular posts from this blog

03 May knowledge ( रोचक जानकारी ) प्रसिद्ध भारतीय लेखिका आशारानी व्होरा

2 october knowledge ( रोचक जानकारी ) Mahatma Gandhi, the great man of India / भारत के महापुरुष महात्मा गांधी

03 April knowledge ( रोचक जानकारी )भारतीय सैन्य अधिकारी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ