' परमवीर चक्र ' विजेता
योगेंद्र सिंह यादव
योगेंद्र सिंह यादव का जन्म उत्तर प्रदेश में 10 मई , 1980 को हुआ था । सेना को 18 ग्रेनेडियर बटालियन में भर्ती हुए योगेंद्र सिंह यादव के पिता करण सिंह यादव ने 1965 और 1971 के भारत पाकिस्तान युद्धों में भाग लेकर कुमाऊँ रेजिमेंट में सेवा की थी । यादव 16 साल और 5 महीने की उम्र में हो भारतीय सेना में भरती हो गए थे । सूबेदार मेजर भारतीय सेना के जूनियर कमीशंड ऑफिसर ( जे . सी . ओ . ) हैं , उन्हें कारगिल युद्ध के 4 जुलाई , 1999 की कार्रवाई के लिए उच्चतम भारतीय सैन्य सम्मान ' परमवीर चक्र ' से सम्मानित किया गया । उनके लिए ' परमवीर चक्र ' की घोषणा मरणोपरांत की गई थी , लेकिन जल्द ही पता चला कि वे अस्पताल में सुधार की हालत में हैं और जीवित हैं ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि बेंजामिन फ्रेंकलिन द्वारा विद्युत् छड़ का परीक्षण किया गया ।
10 मई की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1824 : लंदन की नेशनल गैलरी को आम लोगों के लिए खोला गया ।
• 1857 : भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आरंभ हुआ ।
• 1929 : भारतीय संविधान के विशेषज्ञ एवं पद्म भूषण ' से सम्मानित सुभाष कश्यप का जन्म हुआ ।
• 1980 : ' परमवीर चक्र ' सम्मानित भारतीय सैनिक योगेंद्र सिंहयादव का जन्म ।
आज का प्रेरक विचार :-
" भविष्य के बारे में पूर्वकथन का सबसे अच्छा तरीका भविष्य का निर्माण करना है । " - डॉ . शाकली
जानिए झारखंड के बारे में :-
बाल पहाड़ी बाँध बराकर नदी पर स्थापित है ।
रोचक जानकारी :-
' टॉय ' शब्द एक प्राचीन अंग्रेजी शब्द से आया है , जिसका अर्थ है ' उपकरण ।
English Translation :-
'Paramveer Chakra' winner
Yogendra Singh
Yadav Yogendra Singh Yadav was born on 10 May 1980 in Uttar Pradesh. Karan Singh Yadav, father of Yogendra Singh Yadav, who was recruited in the 18th Grenadier Battalion of the Army, served in the Kumaon Regiment, taking part in the 1965 and 1971 Indo-Pakistan Wars. Yadav joined the Indian Army at the age of 16 and 5 months. Subedar Major is Junior Commissioned Officer (JCO) of the Indian Army, he was awarded the highest Indian military honor 'Paramveer Chakra' for the action of 4 July 1999 of the Kargil War. The 'Paramveer Chakra' was announced posthumously to her, but it was soon revealed that she was in a state of recovery and surviving in the hospital.
Today, the electric rod was tested by Benjamin Franklin, a science achievement.
Major events of 10 May :-
• 1824: The National Gallery of London opened to the general public.
. 1857: India's first freedom struggle started.
• 1929: Subhash Kashyap, an expert on the Indian Constitution and honored with the Padma Bhushan, was born.
• 1980: Birth of 'Paramveer Chakra' honored Indian soldier Yogendra Singhyadava.
Today's motivational idea :-
"The best way to predict the future is to build the future." - Dr. Know Shakli
about jharkhand The Bal Pahari Dam is situated on the Barakar River.
Interesting information :-
The word 'toy' comes from an ancient English word, which means' instrument.
Comments
Post a Comment