भारत के महापुरुष
महाराणा प्रताप
महान् योद्धा महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई , 1540 को कुंभलगढ़ में हुआ था । मुगलों को नाकों चने चबवाने वाले महाराणा का नाम इतिहास में वीरता और दृढ प्रण के लिए अमर है । कहते हैं , प्रताप का भाला 81 किलो का , छाती का कवच 72 किलो का और ढाल तथा दो तलवारों का वजन मिलाकर 208 किलो था । मेवाड़ को जीतने के लिए अकबर के सभी प्रयास असफल रहे । 18 जून , 1576 को लड़े गए हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा के पास सिर्फ 20 , 000 सैनिक थे और अकबर के पास 85 , 000 सैनिक । इसके बावजूद प्रताप ने हार नहीं मानी और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करते रहे । ऐसा माना जाता है कि इस विनाशकारी युद्ध में न तो अकबर जीत सका और न ही राणा प्रताप हारे । 19 जनवरी , 1597 को उनकी मृत्यु हुई ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
पहली बार एक लेजर बीम सफलतापूर्वक चंद्रमा की सतह से वापस आई ।
9 मई की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1540 : उदयपुर के मेवाड़ में महाराणा प्रताप का जन्म हुआ ।
. 1653 : ताजमहल का निर्माण 22 वर्ष के निरंतर परिश्रम के बाद संपन्न हुआ ।
• 1866 : सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले का जन्म हुआ ।
• 1986 : माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने वाले सर्वप्रथम व्यक्ति तेनजिंग नोर्गे का निधन हुआ ।
आज का प्रेरक विचार :-
" भलाई में आनंद है , वह तुम्हारे स्वास्थ्य और सुख में वृद्धि करती है । " - जरथुष्ट
जानिए झारखंड के बारे में :-
बाल पहाड़ी बाँध गिरिडीह जिले में स्थापित है ।
रोचक जानकारी :-
बृहस्पति ग्रह 1 , 000 पृथ्वीयों से भी बड़ा है ।
________________________________________
English Translation :-
Maharana Pratap,
the great man of India, the great warrior Maharana Pratap was born on 9 May, 1540 in Kumbhalgarh. The name of Maharana, who chews the Mughals, is immortal for his valor and determination in history. It is said that Pratap's spear was 81 kg, chest armor was 72 kg and shield and two swords weighed 208 kg. All Akbar's attempts to conquer Mewar were unsuccessful. In the battle of Haldighati fought on 18 June 1576, Maharana had only 20,000 soldiers and Akbar had 85, 000 soldiers. Despite this, Pratap did not give up and continued to fight for freedom. It is believed that neither Akbar nor Rana Pratap lost in this disastrous war. He died on 19 January 1597.
Today's achievement of science is the first time a laser beam successfully came back from the lunar surface.
Major events of 9 May :-
• 1540: Maharana Pratap was born in Mewar, Udaipur.
. 1653: The construction of the Taj Mahal was completed after 22 years of continuous work.
. 1866: Famous freedom fighter Gopal Krishna Gokhale was born.
• 1986: The first person to reach Mount Everest died Tenzing Norgay.
Today's inspiring idea is "joy in goodness, it enhances your health and happiness." - jarthursth
Know the most important about Jharkhand: Bal Pahari Dam is located in Giridih district.
Interesting information :-
Jupiter Planet is larger than 1, 000 eterns.
Comments
Post a Comment