' परमवीर चक्र ' विजेता
मेजर होशियार सिंह
मेजर होशियार सिंह दहिया का जन्म 5 | | मई , 1937 को हरियाणा में हुआ था । 1971 में भारत - पाकिस्तान युद्ध के अंतिम दो घंटे पूर्व तक , जब युद्ध विराम की घोषणा की गई और दोनों सेनाएँ । एक - दूसरे के सैनिकों को खत्म करने का भरसक प्रयास कर रही थीं , उस समय घायलावस्था में भी डटे रहकर वे लगातार दुश्मन सिपाहियों का खात्मा किए जा रहे थे और अपने साथियों का हौसला बढ़ाए जा रहे थे । आखिर उनकी बटालियन ने जीत दर्ज करा ली । युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देने वाले इस वीर योद्धा को इनकी इस शूरवीरता के लिए भारत सरकार ने उन्हें जीते जी सर्वोच्च सैन्य सम्मान ' परमवीर चक्र ' से | सम्मानित किया । बाद में वे ब्रिगेडियर रैक से सेवानिवृत्त हुए । 6 दिसंबर , 1998 को उनका निधन हो गया ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से भारत का ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान ( पी . एस . एल . वी . ) सी - 6 छोड़ा गया ।
5 मई की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1919 : पेरिस में रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना हुई ।
. 1937 : ' परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक मेजर होशियार सिंह का जन्म हुआ ।
• 1949 : भारत में झारखंड पार्टी की स्थापना हुई ।
• 1951 : ब्रिटेन में खेलने के लिए बनाया गया पहला कंप्यूटर प्रदर्शित किया गया ।
• 1988 : एवरेस्ट से पहला टेलीविजन प्रसारण किया गया ।
आज का प्रेरक विचार :-
" मनुष्य स्वयं अपने भाग्य का निर्माता है । " - चाणक्य
जानिए झारखंड के बारे में कोनार बाँध की स्थापना वर्ष 1955 में की गई थी ।
रोचक जानकारी :-
पृथ्वी 1 , 000 मील ( 1 , 600 किमी . ) प्रति घंटे की रफ्तार से घूमती है ।
English Translation :-
'Paramveer Chakra' winner
Major Hoshiar Singh
Major Hoshiar Singh Dahiya was born 5. | It was held in Haryana on May 1937. The last two hours before the Indo-Pakistan war in 1971, when a ceasefire was announced and both armies. They were trying their best to eliminate each other's soldiers, at that time they were constantly being eliminated by enemy soldiers and cheering their comrades, by being persistent even in their own time. After all, his battalion won. This valiant warrior who showed indomitable courage in war, won the highest military honor 'Param Vir Chakra' by the Government of India for his valor. Was honoured . He later retired from Brigadier Rack. He died on 6 December 1998.
Today's achievement of science, India's Polar Satellite Launch Vehicle (PSLV) C-6 was abandoned from Sriharikota in Andhra Pradesh.
Major events of May 5 :-
• 1919: Red Cross Society was established in Paris. .
1937: Major Hoshiar Singh, an Indian soldier who was awarded the Paramveer Chakra, was born.
• 1949: Jharkhand Party established in India.
• 1951: The first computer designed to play in the UK is displayed.
• 1988: First television broadcast from Everest.
Today's inspiring idea is :-
"Man himself is the creator of his own destiny." - Know Chanakya
Konar dam was established in the year 1955 about Jharkhand.
Interesting information :-
Earth rotates at a speed of 1,000 miles (1, 600 km) per hour.
Comments
Post a Comment