भारत के महापुरुष
छत्रपति शिवाजी
छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी , | 1630 को शाहजी भोंसले और जीजाबाई के घर हुआ था । वे अनन्य राष्ट्र - प्रेमी एवं कर्मठ योद्धा थे । उन्होंने मराठा साम्राज्य के लिए कई महत्त्वपूर्ण लड़ाइयाँ लड़ी । उन्होंने कई सालों तक औरंगजेब के मुगल साम्राज्य से संघर्ष किया । उन्होंने पुरंदर और तोरण किलों पर अपना अधिकार जमाया । सन् 1674 में शिवाजी का राज्याभिषेक किया गया और वे छत्रपति बने । उन्होंने युद्ध - विद्या में भी अनेक नवाचार किए तथा छापामार युद्ध की नई शैली विकसित की । उन्होंने प्राचीन हिंदू राजनीतिक प्रथाओं तथा दरबारी शिष्टाचारों को पुनर्जीवित किया और फारसी के स्थान पर मराठी एवं संस्कृत भाषा को राज काज की भाषा बनाया । 3 अप्रैल , 1680 को उनका निधन हो गया ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
न्यूयॉर्क शहर में डॉ . आर . टॉउनले पैटॉन द्वारा पहला नेत्र बैंक खोला गया ।
8 मई की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1828 : नोबेल शांति पुरस्कार से सबसे पहले सम्मानित जीन हेनरी ड्यूनेंट का जन्म ।
• 1847 : रॉबर्ट डब्ल्यू . थॉम्पसन को रबर टायर का पेटेंट मिला ।
• 1929 : भारत की प्रसिद्ध ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का जन्म हुआ ।
• 1963 : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी का शताब्दी समारोह मनाया गया ।
आज का प्रेरक विचार :-
“ अपने भविष्य का निर्माण स्वयं कीजिए । - बिल गेट्स
जानिए झारखंड के बारे में :-
मैथन बाँध तीन ओर पहाड़ी से घिरा है ।
रोचक जानकारी :-
जेलीफिश के पास दिमाग नहीं होता है ।
__________________________________________
English Translation :-
The great man of India
Chhatrapati Shivaji
Chhatrapati Shivaji was born on 19 February, | Shahaji Bhonsle and Jijabai were born in 1630. He was an exclusive nation - lover and hardworking warrior. He fought many important battles for the Maratha Empire. He fought the Mughal Empire of Aurangzeb for many years. He asserted his authority over Purandar and Toran forts. Shivaji was crowned in 1674 and became Chhatrapati. He also made many innovations in the field of warfare and developed a new style of guerilla warfare. He revived ancient Hindu political practices and courtesy etiquette and replaced Marathi and Sanskrit with Raj Kaj as the language of Persian. He died on 3 April 1680.
Today's science achievement in New York City R. The first eye bank opened by Toonley Patton.
Major events of 8 May :-
• 1828: Birth of Jean Henry Dunant, the first recipient of the Nobel Peace Prize.
• 1847: Robert W. Thompson received a patent for rubber tires.
• 1929: India's famous Thumri singer Girija Devi was born.
• 1963: Centenary celebrations of Indian Red Cross Society were celebrated.
Today's inspiring idea is:-
“Build your future yourself. - Bill Gates
know about Jharkhand :-
Maithon Dam is surrounded by hills on three sides.
Interesting information :-
jellyfish do not have in mind.
Comments
Post a Comment