10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable)

Image
 10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable )  परिभाषा - वे शब्द जिनमें लिंग, वचन, कारक, पुरूष आदि के कारण विकार उत्पन्न नहीं होता, अव्यय कहलाते हैं। (जाहााँ साबाद हों जानाङ , गोटान , जानाङ लेकाते बाङ बेवहारोक् काना । ओना गे ओखोय को मेताक्आ । ओखोय रेयाक् माने दो - ' बाङ बोदोल ' हुयुक काना ।) उदाहरण - अब, यहाँ, वहाँ, क्यों, कौन, कैसे, इसलिए, तथा और जब इत्यादि। ओखोय रेनाड. प्रकार - 1. काजगुणुम /कानवा गुनुम ओखोय (क्रिया विशेषण) - Adverb  2. तोपोल /सागा़या़ बुझा़व ओखोय (संबंधबोधक) - Preposition 3. जोनोड़ /जोडाव बुझा़व ओखोय (समुच्यबोधक) - Conjuction 4. हाहाड़ा उनुदुक् /आयका़व ओखोय (विस्मायाधिबोधक) - Interjection 1. काजगुणुम (क्रिया विशेषण) परिभाषा - काजनुम साबाद रेयाक् गुणुम ला़लला़याक् साबाद गी काजगुणुम साबाद कु मितावाक्आ।  (कानवा / कामवा रेयाक् गुन ठावका बाबोत् ते बाडायोक् ओना गे कानवा गुनुम ओखोय को मेताक्आ ।) वाक्य में प्रयोग -  थोड़ा थोड़ा ते जोम पे।  बाय बाय ते इदिय में।  आडी लेगेम लेगेम मेम ताड़ाम एदा। उदाहरण - बाय बाय, थोड़ा थोड़ा, लेगेम लेग...

03 May knowledge ( रोचक जानकारी ) प्रसिद्ध भारतीय लेखिका आशारानी व्होरा

प्रसिद्ध भारतीय लेखिका
आशारानी व्होरा



 हिंदी की सुपरिचित लेखिका आशारानी व्होरा का जन्म 7 अप्रैल , 1921 को हुआ । उन्होंने 1946 से 1964 तक महिला प्रशिक्षण तथा समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहने के बाद स्वतंत्र लेखन को ही पूर्णकालिक व्यवसाय बना लिया । हिंदी की लगभग सभी लब्धप्रतिष्ठ पत्र पत्रिकाओं में अर्धशती से उनकी रचनाएँ । छपती रही हैं । अब तक 4 , 000 से ऊपर रचनाएँ और 90 पुस्तकें प्रकाशित । उन्हें अनेक संस्थागत पुरस्कारों सहित रचना पुरस्कार ' , ' अंबिकाप्रसाद दिव्य पुरस्कार ' , ' कृति पुरस्कार ' , ' साहित्य भूषण सम्मान ' , ' गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार ' तथा ' साहित्य वाचस्पति ' से सम्मानित किया गया । वे केंद्रीय हिंदी संस्थान , आगरा एवं हिंदी अकादमी , दिल्ली की सदस्य भी रहीं । 21 दिसंबर , 2008 को उनका निधन हो गया ।



आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
भारत की पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र प्रदर्शित की गई । यह एक बीस मिनट लंबी मूक फिल्म थी ।



3 मई की प्रमुख घटनाएँ :-
 •1830 : विश्व में भाप इंजन से पहली नियमित यात्री रेलगाडी चली ।
• 1955 : झारखंड के छठवें मुख्यमंत्री रघुवर दास का जन्म । • 1998 : ' यूरो ' को यूरोपीय मुद्रा के रूप में स्वीकार करने का ऐतिहासिक फैसला हुआ ।
• 2013 : चीन में लगभग 16 करोड़ साल पुराना डायनासोर का जीवाश्म मिला ।





आज का प्रेरक विचार :-
" भाग्य भी निडर का ही साथ देता है । " - वर्जल



 जानिए झारखंड के बारे में :-
 तिलैया बाँध का निर्माण बराकर नदी पर किया गया है ।



रोचक जानकारी :-
 घड़ियालों के पुराने दांतों की जगह हमेशा नए दांत उगते रहते हैं ।


____________________________________________


English translation :-


Famous Indian writer



 Asharani Vora was born on 7 April 1921, as well-known Hindi writer Asharani Vora.  After becoming active in the field of women's training and social service from 1946 to 1964, she made independent writing a full-time occupation.  His compositions with half-century in almost all the best-known magazine magazines of Hindi.  It has been published.  Published over 4,000 compositions and 90 books so far.  He was awarded with Rachna Puraskar, 'Ambikaprasad Divya Puraskar', 'Kriti Puraskar', 'Sahitya Bhushan Samman', 'Ganesh Shankar Vidyarthi Puraskar' and 'Sahitya Vachaspati' along with several institutional awards.  She was also a member of Central Hindi Institute, Agra and Hindi Academy, Delhi.  He died on December 21, 2008.



Today's achievement of science was showcased India's first feature film Raja Harishchandra.  It was a twenty minute long silent film.



Major events of 3 May :-
 • 1830: The first regular passenger train ran by steam locomotive in the world.
• 1955: Birth of 6th Chief Minister of Jharkhand Raghuvar Das.
• 1998: It is a historic decision to accept 'Euro' as European currency.
• 2013: Dinosaur fossils found in China about 160 million years old.



Today's inspiring idea is :-
"Luck also supports the fearless." - Know Virzal.



Tilaiya dam has been constructed on the Barakar River about Jharkhand.



Interesting information : -
Instead of the old teeth of crocodiles, new teeth always grow.

Comments

Popular posts from this blog

2 october knowledge ( रोचक जानकारी ) Mahatma Gandhi, the great man of India / भारत के महापुरुष महात्मा गांधी

03 April knowledge ( रोचक जानकारी )भारतीय सैन्य अधिकारी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ