10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable)

Image
 10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable )  परिभाषा - वे शब्द जिनमें लिंग, वचन, कारक, पुरूष आदि के कारण विकार उत्पन्न नहीं होता, अव्यय कहलाते हैं। (जाहााँ साबाद हों जानाङ , गोटान , जानाङ लेकाते बाङ बेवहारोक् काना । ओना गे ओखोय को मेताक्आ । ओखोय रेयाक् माने दो - ' बाङ बोदोल ' हुयुक काना ।) उदाहरण - अब, यहाँ, वहाँ, क्यों, कौन, कैसे, इसलिए, तथा और जब इत्यादि। ओखोय रेनाड. प्रकार - 1. काजगुणुम /कानवा गुनुम ओखोय (क्रिया विशेषण) - Adverb  2. तोपोल /सागा़या़ बुझा़व ओखोय (संबंधबोधक) - Preposition 3. जोनोड़ /जोडाव बुझा़व ओखोय (समुच्यबोधक) - Conjuction 4. हाहाड़ा उनुदुक् /आयका़व ओखोय (विस्मायाधिबोधक) - Interjection 1. काजगुणुम (क्रिया विशेषण) परिभाषा - काजनुम साबाद रेयाक् गुणुम ला़लला़याक् साबाद गी काजगुणुम साबाद कु मितावाक्आ।  (कानवा / कामवा रेयाक् गुन ठावका बाबोत् ते बाडायोक् ओना गे कानवा गुनुम ओखोय को मेताक्आ ।) वाक्य में प्रयोग -  थोड़ा थोड़ा ते जोम पे।  बाय बाय ते इदिय में।  आडी लेगेम लेगेम मेम ताड़ाम एदा। उदाहरण - बाय बाय, थोड़ा थोड़ा, लेगेम लेग...

4 May knowledge ( रोचक जानकारी ) Famous Indian writer Balasaruprahi

प्रसिद्ध भारतीय लेखक
 बालस्वरूप राही



भारत के हिंदी कवि और गीतकार बालस्वरूप राही का जन्म 4 मई , 1936 को नई दिल्ली के तिमारपुर में हुआ था । वे अपने गीतों और गजलों के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं । साहित्यिक पत्रकारिता और संपादन के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाने वाले राही ने कविता , लेख , व्यंग्य रचनाएँ , नियमित स्तंभ , संपादन और अनुवाद के अलावा हिंदी फिल्मों की पटकथा एवं कई गीत लिखे हैं । वे दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के प्रमुख रहे । ' मेरा रूप तुम्हारा दर्पण ' , ' जो नितांत मेरी है ' , ' सूरज का रथ ' , ' रहि को समझाए कौन ' , ' दादी अम्मा मुझे बताओ ' , ' हम सब आगे निकलेंगे ' , ' गाल बने गुब्बारे ' जैसी उनकी कृतियाँ अत्यंत ख्यातिप्राप्त हैं । वे दूरदर्शन के लिए लगभग 30 | वृत्तचित्रों का निर्माण कर चुके हैं ।



आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
श्रीहरिकोटा से भारत का चौथा उपग्रह ASLV - D4 , SROSS - C2 कक्षा में स्थापित किया गया ।



4 मई की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1715 : पेरिस में खुलने और बंद होने वाली पहली छतरी बनाई गई ।
• 1854 : भारत का पहला डाक टिकट आधिकारिक रूप से जारी हुआ ।
• 2001 : उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ ' भारत रत्न ' से सम्मानित । -
. 2008 : तबलावादक पद्म विभूषण ' पं . किशन महाराज का निधन ।



आज का प्रेरक विचार :-
 " भाषा एक नगर है , जिसके निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति एक - एक पत्थर लाया है । " - एमर्सन



 जानिए झारखंड के बारे में :-
तिलैया बाँध के जलाशय की जल - संग्रहण क्षमता 395 मिलियन घन मीटर है ।



रोचक जानकारी :-
 रबर टायर वास्तव में एक विशाल अण होता है ।

_______________________________


English translation :-



Famous Indian writer



Balaswaro Rahi was born on 4 May 1936 in Timarpur, New Delhi.  He is best known for his songs and ghazals.  Rahi, who has made his mark in the field of literary journalism and editing, has written poetry, articles, satirical compositions, regular columns, scripts of Hindi films and many songs in addition to editing and translation.  He was the head of the Hindi Department at the University of Delhi.  His creations like 'My form is your mirror', 'Who is absolutely mine', 'The chariot of the sun', 'Who can explain Rahi', 'Dadi amma tell me', 'We will all go ahead', 'Cheek turned balloon'  Are famous  They are about 30 for Doordarshan.  Have produced documentaries.



Today, the fourth satellite of India, ASLV-D4, SROSS-C2 was placed in orbit from Sriharikota.


Major events of 4 May :-
• 1715: The first umbrella to open and close in Paris was built.
• 1854: India's first postage stamp was officially released.
• 2001: Ustad Bismillah Khan honored with 'Bharat Ratna'.
- 2008: Tablaist Padma Vibhushan 'Pt.  Death of Kishan Maharaj




Today's inspiring idea is :-
 "Bhasha is a city for which every person has brought one stone to build." - Know Emerson



 About Jharkhand Tilaiya Dam reservoir has a water storage capacity of 395 million cubic meters.


Interesting information :-
Rubber tires are actually a huge grain.

Comments

Popular posts from this blog

03 May knowledge ( रोचक जानकारी ) प्रसिद्ध भारतीय लेखिका आशारानी व्होरा

2 october knowledge ( रोचक जानकारी ) Mahatma Gandhi, the great man of India / भारत के महापुरुष महात्मा गांधी

03 April knowledge ( रोचक जानकारी )भारतीय सैन्य अधिकारी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ