प्रसिद्ध भारतीय लेखक
निर्मल वर्मा
हिंदी लेखक , उपन्यासकार , कार्यकर्ता और अनुवादक निर्मल वर्मा का जन्म 3 अप्रैल , 1929 को हुआ था । उनका पहला संग्रह ' परिंदे ' उनका पहला हस्ताक्षर माना जाता है । अपने कॅरियर के पाँच दशक में उन्होंने पाँच उपन्यास , आठ लघु कहानी - संग्रह और नॉन फिक्शन की नौ किताबें कलमबद्ध कीं । निर्मल वर्मा ने 1980 - 83 तक भारत भवन , भोपाल में निराला रचनात्मक लेखन अध्यक्ष के रूप में कार्य किया । 1988 - 90 में वे शिमला में यशपाल क्रिएटिव राइटिंग चेयर के निदेशक थे । उनकी कहानी पर आधारित फिल्म ' माया दर्पण ' ( 1972 ) , कुमार साहनी द्वारा निर्देशित , ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ' फिल्मफेयर क्रिटिक्स पुरस्कार ' जीता था । 25 अक्टूबर , 2005 को नई | दिल्ली में उनका निधन हो गया ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
फिजियो और फोकॉल्ट द्वारा सूर्य की पहली तसवीरें ली गईं ।
2 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ
• 1921 : अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने नए सापेक्षता के सिद्धांत ' विषय पर व्याख्यान दिया ।
• 1933 : क्रिकेटर प्रिंस रणजीत सिंहजी का गुजरात के जामनगर में निधन ।
• 1984 : राकेश शर्मा मिशन सोयूज टी - 11 के अंतर्गत पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने ।
• 2011 : भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी बार विश्व कप जीता ।
आज का प्रेरक विचार :-
" देवनागरी लिपि की वैज्ञानिकता स्वयंसिद्ध है । "
- महावीर प्रसाद द्विवेदी
जानिए झारखंड के बारे में :-
संपूर्ण देश का लगभग 72 प्रतिशत अभ्रक झारखंड में प्राप्त होता है ।
रोचक जानकारी :-
शुतुरमुर्ग की आंखें उसके दिमाग से बड़ी होती है ।
–---------------------------------------------------------------
English translation :-
Renowned Indian writer
Nirmal Varma
Hindi writer, novelist, activist and translator Nirmal Verma was born on April 3, 1929. His first collection 'Parinde' is considered his first signature. In the five decades of his career, he authored five novels, eight short stories - collections and nine books of non-fiction. Nirmal Verma served as Nirala Creative Writing President at Bharat Bhawan, Bhopal from 1980 - 83. In 1988 - 90 he was the Director of Yashpal Creative Writing Chair in Shimla. His story-based film 'Maya Darpan' (1972), directed by Kumar Sahni, won the 'Filmfare Critics Award' for Best Film. October 25, 2005 New He died in Delhi.
Today's first pictures of the sun were taken by Physio and Foucault, the achievement of science.
Major events of April 2
• 1921: Albert Einstein lectures on his new theory of relativity.
• 1933: Cricketer Prince Ranjit Singhji dies in Jamnagar, Gujarat.
• 1984: Rakesh Sharma became the first Indian astronaut under Mission Soyuz T-11.
• 2011: Indian cricket team won the World Cup for the second time. The ostrich's eyes are larger than his brain.
Today's inspiring idea is
"Scientific self-determination of Devanagari script." - Know Mahavir Prasad Dwivedi
About Jharkhand :-
About 72 percent of mica is obtained in Jharkhand.
Interesting information :-
Ostrich's eyes are larger than his brain.
Comments
Post a Comment