विश्वप्रसिद्ध वैज्ञानिक
गुगलेल्मो मार्कोनी
रेडियो संकेत के आविष्कारक मार्कोनी का जन्म 25 अप्रैल , 1874 को बोलोग्ना ( इटली ) में हुआ था । वर्ष 1924 में मार्कोनी ने बिना तार के ही संदेश भेजने में सफलता पाई । उन्होंने अपनी इस महान खोज के लिए दुनिया भर में कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए । वर्ष 1902 में इटली सरकार और वर्ष 1903 में रोम सरकार द्वारा सम्मान मिला । वर्ष 1909 में उन्हें भौतिक शास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला । वर्ष 1915 में उनको इटली की सीनेट का सदस्य भी बनाया गया । दूरसंचार को नई दिशा देनेवाले मार्कोनी आजीवन प्रयोग के लिए समर्पित रहे । आज वायरलेस सेट और मोबाइल का इस्तेमाल उनकी ही खोज का नतीजा है । उनकी मृत्यु 19 जुलाई , 1937 को रोम में हुई ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
खगोलविदों द्वारा नक्षत्र तुला में पृथ्वी जैसे एक्सोप्लेनेट ग्लेइसे 581सी की खोज की गई ।
25 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1867 : जापान की राजधानी टोक्यो में विदेशी व्यापार की अनुमति दी गई ।
• 1874 : टेलीफोन के आविष्कारक नोबेल विजेता गगलेल्मो मार्कोनीका इटली में जन्म ।
• 1954 : बेललैब्स ने न्यूयॉर्क में पहली बारसोलरबैटरी बनाने की घोषणा की ।
• 1982 : दिल्ली में टेलीविजन पररंगीन प्रसारण की शुरुआत ।
आज का प्रेरक विचार :-
" हिंदी व्यापकता में अद्वितीय है । " - अंबिका प्रसाद वाजपेयी
जानिए झारखंड के बारे में :-
चंद्रपुरा ताप विद्युत् संयंत्र हजारीबाग जिले में स्थापित है ।
रोचक जानकारी :-
समुद्र तल से 3 , 000 फीट से अधिक ऊंचे वर्षावनों को ' क्लाउड फारेस्ट ' कहा जाता है ।
___________________________________________
English translation :-
Marconi, the inventor of the world-famous scientist Guglielmo Marconi radio signal, was born on April 25, 1874 in Bologna (Italy). In the year 1924, Marconi succeeded in sending messages without wires. He received many awards and accolades worldwide for his great discovery. Honored by the Government of Italy in the year 1902 and the Government of Rome in the year 1903. In 1909, he received the Nobel Prize in Physics. In the year 1915, he was also made a member of the Italian Senate. Marconi, who gave a new direction to telecom, remained dedicated to lifelong experimentation. Today, the use of wireless sets and mobiles is the result of his own discovery. He died in Rome on 19 July 1937.
Today's Science Achievement Astronomers discovered the Earth-like exoplanet glise 581 C in the constellation Libra.
Major events of 25 April :-
• 1867: Foreign trade allowed in Japan's capital Tokyo.
• 1874: Nobel laureate Gagglemo Marconica, inventor of the telephone, born in Italy.
• 1954: Belllabs announced the creation of the first barsolarbattery in New York.
• 1982: Start of television color broadcast in Delhi.
Today's inspiring idea is :-
"Hindi is unique in its comprehensiveness." - Know Ambika Prasad Vajpayee.
Chandrapura Thermal Power Plant of Jharkhand is set up in Hazaribagh district.
Interesting information : -
Rainforests of more than 3,000 feet above sea level are called 'cloud forests'.
Comments
Post a Comment