10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable)

Image
 10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable )  परिभाषा - वे शब्द जिनमें लिंग, वचन, कारक, पुरूष आदि के कारण विकार उत्पन्न नहीं होता, अव्यय कहलाते हैं। (जाहााँ साबाद हों जानाङ , गोटान , जानाङ लेकाते बाङ बेवहारोक् काना । ओना गे ओखोय को मेताक्आ । ओखोय रेयाक् माने दो - ' बाङ बोदोल ' हुयुक काना ।) उदाहरण - अब, यहाँ, वहाँ, क्यों, कौन, कैसे, इसलिए, तथा और जब इत्यादि। ओखोय रेनाड. प्रकार - 1. काजगुणुम /कानवा गुनुम ओखोय (क्रिया विशेषण) - Adverb  2. तोपोल /सागा़या़ बुझा़व ओखोय (संबंधबोधक) - Preposition 3. जोनोड़ /जोडाव बुझा़व ओखोय (समुच्यबोधक) - Conjuction 4. हाहाड़ा उनुदुक् /आयका़व ओखोय (विस्मायाधिबोधक) - Interjection 1. काजगुणुम (क्रिया विशेषण) परिभाषा - काजनुम साबाद रेयाक् गुणुम ला़लला़याक् साबाद गी काजगुणुम साबाद कु मितावाक्आ।  (कानवा / कामवा रेयाक् गुन ठावका बाबोत् ते बाडायोक् ओना गे कानवा गुनुम ओखोय को मेताक्आ ।) वाक्य में प्रयोग -  थोड़ा थोड़ा ते जोम पे।  बाय बाय ते इदिय में।  आडी लेगेम लेगेम मेम ताड़ाम एदा। उदाहरण - बाय बाय, थोड़ा थोड़ा, लेगेम लेग...

20 April knowledge ( रोचक जानकारी ) शल्य - चिकित्सा के जनक सुश्रुत

शल्य - चिकित्सा के जनक
          सुश्रुत




सुश्रुत विश्वामित्र के पुत्र थे । विश्वामित्र कान्यकुब्ज राजवंश के राजा थे । उन्होंने अपनी तपस्या के बल पर ब्राह्मणत्व प्राप्त किया । उनके पुत्र सुश्रुत की आयुर्वेद में काफी दिलचस्पी रही । उन्होंने आयुर्वेद के ग्रंथ ' सुश्रुत संहिता ' की रचना की , जिसमें आयुर्वेद के अंगों का वर्णन किया गया है । उन्होंने शल्य चिकित्सा पर गंभीर लेखन किया । सुश्रुत का नाम चरक के समकक्ष माना जाता है । ' सुश्रुत संहिता ' घायलों की शल्य - क्रिया का उन्नत ग्रंथ है । इस ग्रंथ में नाक , कान एवं होंठ आदि की प्लास्टिक सर्जरी का भी वर्णन है । शल्य - क्रिया के दौरान उपयोग किए जाने वाले औजारों की भी जानकारी दी गई है । इस प्रकार सुश्रुत को शल्य - चिकित्सा का जनक माना जाता है।


आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
आइंस्टीन के सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत का परीक्षण करने के लिए नासा द्वारा ग्रेविटी प्रोब बी . सैटेलाइट छोड़ा गया ।


20 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
 • 1777 : न्यूयॉर्कने स्वतंत्र राज्य के रूप मेंनया संविधान अपनाया ।
• 1960 : एयर इंडिया के बेड़े में पहला जेट विमान बोइंग 707 शामिल हुआ ।
• 1973 : कनाडा का ए . एम . आई . के . ए - 2 ' पहला व्यावसायिक उपग्रह बना ।
• 2011 : इसरोके उपग्रह प्रक्षेपण यान पी . एस . एल . वी . ' ने तीन । उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित किया ।


आज का प्रेरक विचार :-
 " जीवित भाषा बहती नदी है , जिसकी धारा नित्य एक ही मार्ग से प्रवाहित नहीं होती । ' - बाबूराव विष्णु पराड़कर



जानिए झारखंड के बारे में पतरातु ताप विद्युत् संयंत्र में कुल 10 इकाइयाँ हैं ।


रोचक जानकारी :-
लाल रक्त कोशिका को पूरे शरीर का चक्कर लगाने में 20 सेकेंड लगते हैं ।



English translation :-

Sushruta, the father of surgery,



Sushruta was the son of Vishwamitra.  Vishwamitra was the king of the Kanyakubja dynasty.  He attained Brahmanism on the strength of his penance.  His son Sushruta was very much interested in Ayurveda.  He composed the book 'Sushruta Samhita' of Ayurveda, which describes the organs of Ayurveda.  He did serious writing on surgery.  Sushruta's name is considered equivalent to Charaka.  'Sushruta Samhita' is an advanced treatise for the surgery of the injured.  Plastic surgery of nose, ear and lips etc. is also described in this book.  Information about the tools used during surgery is also given.  Thus Sushruta is considered the father of surgery.


Today's achievement of science to test Einstein's general theory of relativity, NASA's Gravity Probe B.  Satellite dropped.


Major events of 20 April :-
• 1777: New York adopted the new constitution as an independent state.
• 1960: Boeing 707 becomes the first jet aircraft in the Air India fleet.
• 1973: Canadian A.D.  M .  I.  K.  A-2 'became the first commercial satellite.
• 2011: ISROK satellite launch vehicle P.V.  s .  L.  V.  'Three.  Orbiting satellites.



Today's inspiring idea is :-
 "living language flows river, whose current does not flow through a single path." - Baburao Vishnu Parakar



Know about Jharkhand :-
There are a total of 10 units at Patratu Thermal Power Plant.



Interesting information :-
It takes 20 seconds for a red blood cell to rotate throughout the body.


Comments

Popular posts from this blog

03 May knowledge ( रोचक जानकारी ) प्रसिद्ध भारतीय लेखिका आशारानी व्होरा

2 october knowledge ( रोचक जानकारी ) Mahatma Gandhi, the great man of India / भारत के महापुरुष महात्मा गांधी

03 April knowledge ( रोचक जानकारी )भारतीय सैन्य अधिकारी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ