10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable)

Image
 10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable )  परिभाषा - वे शब्द जिनमें लिंग, वचन, कारक, पुरूष आदि के कारण विकार उत्पन्न नहीं होता, अव्यय कहलाते हैं। (जाहााँ साबाद हों जानाङ , गोटान , जानाङ लेकाते बाङ बेवहारोक् काना । ओना गे ओखोय को मेताक्आ । ओखोय रेयाक् माने दो - ' बाङ बोदोल ' हुयुक काना ।) उदाहरण - अब, यहाँ, वहाँ, क्यों, कौन, कैसे, इसलिए, तथा और जब इत्यादि। ओखोय रेनाड. प्रकार - 1. काजगुणुम /कानवा गुनुम ओखोय (क्रिया विशेषण) - Adverb  2. तोपोल /सागा़या़ बुझा़व ओखोय (संबंधबोधक) - Preposition 3. जोनोड़ /जोडाव बुझा़व ओखोय (समुच्यबोधक) - Conjuction 4. हाहाड़ा उनुदुक् /आयका़व ओखोय (विस्मायाधिबोधक) - Interjection 1. काजगुणुम (क्रिया विशेषण) परिभाषा - काजनुम साबाद रेयाक् गुणुम ला़लला़याक् साबाद गी काजगुणुम साबाद कु मितावाक्आ।  (कानवा / कामवा रेयाक् गुन ठावका बाबोत् ते बाडायोक् ओना गे कानवा गुनुम ओखोय को मेताक्आ ।) वाक्य में प्रयोग -  थोड़ा थोड़ा ते जोम पे।  बाय बाय ते इदिय में।  आडी लेगेम लेगेम मेम ताड़ाम एदा। उदाहरण - बाय बाय, थोड़ा थोड़ा, लेगेम लेग...

17 April knowledge ( रोचक जानकारी ) प्रसिद्ध भारतीय कवि जयदेव

प्रसिद्ध भारतीय कवि
        जयदेव



जयदेव का काल 12वीं शताब्दी और जन्म - स्थान बंगाल के केंडुली नामक गाँव को माना जाता है । वे एक वैष्णव भक्त और संत के रूप में सम्मानित थे । वे संस्कृत के महाकवि हैं , जिन्होंने ' गीत - गोविंद ' और ' रतिमंजरी ' की रचना की । उनकी कृति ' गीत - गोविंद ' संस्कृत की एक मौलिक रचना है । उसमें उन्होंने श्रीकृष्ण के राधा - प्रेम का वर्णन बड़े ही शृंगारपूर्ण ढंग से किया है । उन्होंने ' गीत - गोविंद ' के माध्यम से अपनी काव्य रचनाओं में राधाकृष्ण की व्यक्त , अव्यक्त , प्रकट एवं अप्रकट - सभी तरह की लीलाओं का भव्य वर्णन किया है । भक्ति - रस से परिपूर्ण कविता करने के कारण जयदेव स्वयं भक्तों के आराध्य बन गए हैं । ' गीत - गोविंद ' का अनुवाद अनेक भाषाओं में हो चुका है ।


आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
 सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष की कक्षा में मैराथन दौड़ करने वाली पहली यात्री बनीं ।


17 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1675 : छत्रपति शिवाजी ने फोंडा किले पर हमला कर कारवार को जीता ।
• 1947 : श्रीलंका के महानतम खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन का जन्म ।
• 1975 : भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का निधन ।
• 1983 : भारत ने ' एसएलवी - 3 ' रॉकेट का प्रक्षेपण किया ।



आज का प्रेरक विचार :-
 " हिंदी जैसी सरल भाषा दूसरी नहीं है । " - मौलाना हसरत मोहानी



जानिए झारखंड के बारे में :-
झारखंड राज्य विद्युत् नियामक आयोग का गठन अगस्त 2002 में हुआ था ।


रोचक जानकारी :-
 आप सोचना बंद नहीं कर सकते ।

_____________________________________________

English translation :-

The famous Indian poet
          Jayadeva




Jayadeva is believed to have a village called Kenduli in Bengal in the 12th century and the place of birth.  He was revered as a Vaishnava devotee and saint.  He is a great poet of Sanskrit, who composed 'Geet - Govind' and 'Ratimanjari'.  His work 'Geet - Govind' is an original creation of Sanskrit.  In it, he describes Radha-love of Sri Krishna in a very beautiful manner.  Through his 'Geet - Govind', he has given a grand description of Radhakrishna's express, avyakt, manifest and incognito - all kinds of pastimes.  Bhakti - Jayadeva himself has become adorable to the devotees by performing poetry full of rasa.  'Geet - Govind' has been translated into many languages.


Today, science achievement :-
 Sunita Williams became the first passenger to run a marathon in space orbit.


Major events of 17 April :-
 • 1675: Chhatrapati Shivaji attacked Fonda fort and won Karwar.
• 1947: Birth of Muttiah Muralitharan, Sri Lanka's greatest player.
• 1975: Second President of India Sarvepalli Radhakrishnan dies.
• 1983: India launches 'SLV-3' rocket.



Today's inspiring idea is "second is not a simple language like Hindi." - Know Maulana Hasrat Mohani


The Jharkhand State Electricity Regulatory Commission was formed in August 2002 about Jharkhand.


Interesting information  :-
you can't stop thinking about.

Comments

Popular posts from this blog

03 May knowledge ( रोचक जानकारी ) प्रसिद्ध भारतीय लेखिका आशारानी व्होरा

2 october knowledge ( रोचक जानकारी ) Mahatma Gandhi, the great man of India / भारत के महापुरुष महात्मा गांधी

03 April knowledge ( रोचक जानकारी )भारतीय सैन्य अधिकारी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ