झारखंड के महापुरुष
ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव
ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव का जन्म 12 अगस्त , 1917 को सतरंजी गढ़ , झारखंड में हुआ । सन् 1840 में पिता ठाकुर रघुनाथ शाही की मृत्यु के बाद वे राजा बने । राजसिहांसन पर बैठने के साथ ही उन्हें ज्ञात हो गया कि वे नाममात्र के राजा हैं , सारी शक्ति तो अंग्रेजों के हाथों में है । यहीं से उनमें ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ विद्रोह की ज्वाला धधकने लगी । अंग्रेजों के जुल्म के विरुद्ध उन्होंने सर्वप्रथम सन् 1855 में विद्रोह का बिगुल फूंका और अपने राज्य को अंग्रेजों से स्वतंत्र घोषित कर दिया । इससे अंग्रेज सरकार उनकी दुश्मन बन गई । 1857 के विद्रोह में उन्होंने छोटानागपुर की लड़ाई में विशेष भूमिका निभाई । आखिर में दुश्मनों की मुखबिरी से वे गिरफ्तार कर लिये गए । 16 अप्रैल , 1858 को उन्हें फाँसी दे दी गई ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
नासा ने न्यू होराइजन अंतरिक्ष यान द्वारा ली गई बौने ग्रह प्लूटो और इसके चंद्रमा चैरॉन की पहली रंगीन छवि जारी की ।
14 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1891 : भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का जन्म हुआ ।
• 1912 : टाइटैनिक जहाज समद्र में यात्रा के दौरान हिमखंड से टकराकर डूब गया ।
.1962 : ' भारत रत्न ' से सम्मानित प्रसिद्ध भारतीय अभियंत्रक एम . विश्वेश्वरैया का निधन ।
• 1981 : पहला अंतरिक्ष यान ' कोलंबिया - 1 ' वापस लौटा ।
आज का प्रेरक विचार :-
" भारत के एक सिरे से दूसरे सिरे तक हिंदी भाषा कुछ - न - कुछ सर्वत्र समझी जाती है । " - रंगनाथ पिल्लयार
जानिए झारखंड के बारे में :-
झारखंड में कुसुम और रंगीनी किस्म की लाख मिलती है ।
रोचक जानकारी :-
पायथन इतना विशालकाय अजगर होता है , जो 90 कि.ग्रा . के भालू को भी निगल जाता है ।
English translation :-
Mahapurush Thakur Vishwanath Shahdev Thakur Vishwanath Shahdev of Jharkhand was born on 12 August 1917 in Satranji Garh, Jharkhand. He became king after the death of his father Thakur Raghunath Shahi in 1840. As soon as he sat on the throne, he came to know that he is a nominal king, all the power is in the hands of the British. It was from here that the flame of rebellion against the British rule started to burn. Against the oppression of the British, he first blew the trumpet of rebellion in 1855 and declared his kingdom independent from the British. This made the British government their enemy. He played a special role in the Battle of Chhotanagpur in the Revolt of 1857. Finally, they were arrested by the informant of the enemies. He was hanged on 16 April 1858.
Today's science achievement :-
NASA released the first color image of the dwarf planet Pluto and its moon Charon, taken by the New Horizon spacecraft.
Major events of 14 April :-
• 1891: Babasaheb Bhimrao Ambedkar, the architect of the Indian Constitution, was born.
• 1912: Titanic ship collides with the iceberg and sinks while traveling in the sea.
.1962: The famous Indian engineer M. Bharat Ratna was awarded. Visvesvaraya passed away.
• 1981: First spacecraft 'Columbia - 1' returned.
Today's inspiring idea is that :-
"from one end of India to the other, Hindi language is understood everywhere." - Know Rangnath Pillayar.
About Jharkhand :-
Kusum and Rangini variety are found in Jharkhand.
Interesting information :-
Python is such a giant dragon, which is 90 kg. The bear is also swallowed.
Comments
Post a Comment