भारतीय सैन्य अधिकारी
मार्शल अर्जन सिंह
एयर चीफ मार्शल अर्जन सिंह का जन्म 15 अप्रैल , 1919 को हुआ था । उन्होंने वर्ष 1938 में रॉयल एयर फोर्स कॉलेज , क्रैनवेल में प्रवेश किया और दिसंबर 1939 में एक पायलट अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए । वर्ष 1944 में उन्होंने भारतीय वायुसेना की नंबर 1 स्क्वाड्रन का अराकन अभियान के दौरान नेतृत्व किया । वर्ष 1944 में उन्हें प्रतिष्ठित फ्लाइंग क्रॉस ( डीएफसी ) से सम्मानित किया गया । वर्ष 1964 से 1969 तक वे वायुसेनाध्यक्ष ( सीएएस ) रहे और वर्ष 1965 में उन्हें ' पद्म विभूषण ' से सम्मानित किया गया । वर्ष 1965 के युद्ध में वायु सेना में योगदान के लिए उन्हें एयर चीफ मार्शल बनाया गया । वे भारतीय वायु सेना के पहले एयर चीफ मार्शल थे । उन्होंने 1969 में 50 साल की उम्र में अपनी सेवाओं से सेवानिवृत्ति ली । 16 सितंबर 2017 को उनका निधन हो गया ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
अमेरिकी इंजीनियर जॉर्ज वेस्टिंगहाउस द्वारा स्टीम पावर ब्रेक का पेटेंट कराया गया ।
13 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1919 : अमृतसर के जलियाँवाला बाग में नृशंस हत्याकांड ।
• 1924 : कानपुर में पहली बार विजयी विश्व तिरंगा प्यारा ' गीत का गायन किया गया ।
• 1960 : अमेरिका ने पहले सैटेलाइट नेवीगेशन सिस्टम ' ट्रांजिट 1बी ' का प्रक्षेपण किया ।
• 1984 : भारतीय सेना ने ' ऑपरेशन मेघदूत ' के अंतर्गत सियाचिन ग्लेशियर पर तिरंगा फहराया ।
आज का प्रेरक विचार :-
" राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है । " - महात्मा गांधी
जानिए झारखंड के बारे में राँची के निकट ' नामकुम लाख अनुसंधान संस्थान ' की स्थापना 1925 ई . में की गई थी ।
रोचक जानकारी :-
कौआ कोयल के अंडे सेता है और उन्हें अपने बच्चे समझकर पालता भी है ।
English translation :-
Indian Army Officer
Marshal Arjan Singh
Air Chief Marshal Arjan Singh was born on 15 April 1919. He entered the Royal Air Force College, Cranwell in the year 1938 and was appointed as a pilot officer in December 1939. In 1944, he led the Indian Air Force's No.1 Squadron during the Arakan Expedition. In the year 1944, he was awarded the prestigious Flying Cross (DFC). He was the Chief of the Air Force (CAS) from 1964 to 1969 and was awarded the 'Padma Vibhushan' in 1965. He was made Air Chief Marshal for his contribution to the Air Force in the 1965 war. He was the first Air Chief Marshal of the Indian Air Force. He retired from his services in 1969 at the age of 50. He died on 16 September 2017.
Today's achievement of science :-
was patented by American engineer George Westinghouse for steam power brakes.
Major events of April 13 :-
• 1919: The brutal massacre at Jallianwala Bagh in Amritsar.
• 1924: The song 'Vijay Vishwa Tiranga Pyara' was sung for the first time in Kanpur.
• 1960: US launches the first satellite navigation system 'Transit 1B'.
• 1984: Indian Army hoists the tricolor on Siachen Glacier under 'Operation Meghdoot'.
Today's inspiring idea is :-
"A nation is dumb without the national language." - Know Mahatma Gandhi.
Establishment of 'Namkum Lakh Research Institute' near Ranchi in 1925 AD. Was done in
Interesting information :-
The crow sets cuckoo eggs and raises them as their children.
Comments
Post a Comment