भारत के महापुरुष
ज्योतिबा फुले
महान् क्रांतिकारी ज्योतिबा फुले ( ज्योतिराव गोविंदराव फुले ) का जन्म 11 अप्रैल , 1827 को पुणे ( महाराष्ट्र ) में हुआ था । उन्होंने भारतीय समाज में फैली अनेक कुरीतियों को दूर करने के लिए काफी संघर्ष किया । स्त्रियों की दशा सुधारने और उनकी शिक्षा के लिए ज्योतिबा तथा उनकी पत्नी सावित्री बाई ने मिलकर 1848 में स्कूल खोला , जो देश का पहला महिला विद्यालय था । लोगों के विरोधों के बावजूद उन्होंने तीन और बालिका विद्यालय खोले । दलितों और निर्बलों को न्याय दिलाने के लिए ज्योतिया ने ' सत्यशोधक समाज ' स्थापित किया । उनकी समाजसेवा देखकर 1888 ई . में बंबई की एक विशाल सभा में उन्हें ' महात्मा ' की उपाधि दी गई । 28 नवंबर , 1890 को उनका निधन हो गया ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
अंतरिक्ष यात्रियों ने पहली बार अंतरिक्ष में एक उपग्रह चैलेंजर की मरम्मत पूरी की ।
11 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1869 : महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी का जन्म हुआ ।
• 1919 : पेरिस में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना ।
• 1970 : अमेरिका में नासा द्वारा चंद्रमा अभियान के लिए । अपोलो - 13 का प्रक्षेपण किया गया ।
• 1999 : बंगाल की खाड़ी में अग्नि - 2 मिसाइल का परीक्षण किया गया ।
आज का प्रेरक विचार :-
" स्वदेशप्रेम , स्वावलंबन और स्वधर्मभक्ति आदि गुण प्रत्येक मनुष्य में होने चाहिए । " - रामजी लाल शर्मा
जानिए झारखंड के बारे में जमशेदपुर औद्योगिक नगर स्वर्ण रेखा तथा खरकाई नदियों के तट पर स्थित है ।
रोचक जानकारी :-
आप अपने गले की टाई को 17147 अलग - अलग तरीकों से बांध सकते हैं ।
English translation :-
Jyotiba Phule, the great man of India,
the great revolutionary Jyotiba Phule (Jyotirao Govindrao Phule) was born on 11 April 1827 in Pune (Maharashtra). He struggled a lot to remove the many evils spread in Indian society. To improve the condition of women and their education, Jyotiba and his wife Savitri Bai jointly opened the school in 1848, which was the first women's school in the country. She opened three more girls' schools despite public protests. Jyotia established 'Satyashodhak Samaj' to provide justice to the Dalits and the downtrodden. Seeing his social service, 1888 AD He was conferred the title of 'Mahatma' at a huge gathering in Bombay. He died on 28 November 1890.
Today's science achievement :-
astronauts completed the repair of a satellite challenger in space for the first time.
Major events of April 11 :-
• 1869: Mahatma Gandhi's wife Kasturba Gandhi was born.
• 1919: Establishment of International Labor Organization in Paris.
• 1970: For moon expedition by NASA in US. Apollo 13 was launched.
• 1999: Agni-2 missile test fired in Bay of Bengal.
Today's inspirational idea "Swadeshpram, Swavalamban and self-righteousness etc. should be in every human being." - Know Ramji Lal Sharma.
Jamshedpur industrial city of Jharkhand is situated on the banks of the Golden Line and Kharkai rivers.
Interesting information :-
you can tie your neck tie in 17147 different ways.
Comments
Post a Comment