प्रसिद्ध उद्योगपति
घनश्यामदास बिड़ला
प्रसिद्ध उद्योगपति और बिड़ला समूह के संस्थापक घनश्यामदास बिड़ला का जन्म 10 अप्रैल , 1894 को राजस्थान में हुआ था । वे गांधीजी के मित्र , प्रशंसक एवं सहयोगी रहे । उन्होंने ' सविनय अवज्ञा आंदोलन ' का समर्थन किया और राष्ट्रीय आंदोलन के लिए अनेक बार आर्थिक सहायता भी दी । उन्होंने पिलानी में बिड़ला इंजीनियरिंग कॉलेज ( 1943 ) और भिवानी में टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेज की स्थापना की । ये दोनों संस्थान भारत के सर्वोच्च इंजीनियरिंग संस्थान हैं । उन्होंने ही ' हिंदुस्तान टाइम्स ' ( अखबार ) एवं ' हिंदुस्तान मोटर्स ' की नींव डाली । भारत सरकार ने सन् 1957 में उन्हें ' पद्म विभूषण ' से सम्मानित किया । उनका देहावसान 11 जून , 1983 को मुंबई में हुआ ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
पहली बार संश्लेषित रबर का उत्पादन किया गया ।
10 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
. 1858 : लंदन में स्थित बिग बेन घड़ी पर 13 . 76 टन का घंटा लगाया गया ।
• 1889 : रामचंद्र चटर्जी गरम गुब्बारे में उड़ने वाले पहले भारतीय बने ।
• 1953 : वार्नर ब्रदर्स ने ' हाउस ऑफ वैक्स ' शीर्षक से पहली 3 - डी फिल्म प्रदर्शित की ।
• 1995 : भारत के छठे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का निधन ।
आज का प्रेरक विचार :-
" विज्ञान के बहुत से अंगों का मूल हमारे पुरातन साहित्य में निहित है । " - सूर्यनारायण व्यास
जानिए झारखंड के बारे में :-
झारखंड में बॉक्साइड साफ करने के कारखाने मुरी और लोहरदगा में स्थापित हैं ।
रोचक जानकारी :-
चूहा अगर 5 मंजिला इमारत से भी कूद जाए तो भी उसे चोट नहीं लगेगी ।
English translation :-
Renowned industrialist
Ghanshyamdas Birla
Ghanshyamdas Birla, the famous industrialist and founder of Birla Group, was born on 10 April 1894 in Rajasthan. He was a friend, admirer and associate of Gandhiji. He supported the 'Civil Disobedience Movement' and also gave several times financial support for the national movement. He established the Birla Engineering College (1943) at Pilani and the Technological Institute of Textiles and Sciences at Bhiwani. Both these institutes are the highest engineering institutes in India. He was the founder of 'Hindustan Times' (newspaper) and 'Hindustan Motors'. The Government of India honored him with 'Padma Vibhushan' in 1957. He died on 11 June 1983 in Mumbai.
Today's achievement of science was the first time synthesized rubber was produced.
Major events of 10 April :-
1858: 13 on the Big Ben clock in London. The 76-ton hour was applied.
• 1889: Ramachandra Chatterjee became the first Indian to fly in a hot balloon.
• 1953: Warner Bros. released the first 3-D film titled 'House of Wax'.
• 1995: Sixth Prime Minister of India Morarji Desai passed away.
Today's inspiring idea is :-
"The origins of many parts of science are rooted in our ancient literature." - Know Suryanarayan Vyas.
Bauxide cleaning factories in Jharkhand are set up in Muri and Lohardaga in Jharkhand.
Interesting information :-
Even if a rat jumps from a 5-story building, it will not get hurt. .
Comments
Post a Comment