10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable)

Image
 10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable )  परिभाषा - वे शब्द जिनमें लिंग, वचन, कारक, पुरूष आदि के कारण विकार उत्पन्न नहीं होता, अव्यय कहलाते हैं। (जाहााँ साबाद हों जानाङ , गोटान , जानाङ लेकाते बाङ बेवहारोक् काना । ओना गे ओखोय को मेताक्आ । ओखोय रेयाक् माने दो - ' बाङ बोदोल ' हुयुक काना ।) उदाहरण - अब, यहाँ, वहाँ, क्यों, कौन, कैसे, इसलिए, तथा और जब इत्यादि। ओखोय रेनाड. प्रकार - 1. काजगुणुम /कानवा गुनुम ओखोय (क्रिया विशेषण) - Adverb  2. तोपोल /सागा़या़ बुझा़व ओखोय (संबंधबोधक) - Preposition 3. जोनोड़ /जोडाव बुझा़व ओखोय (समुच्यबोधक) - Conjuction 4. हाहाड़ा उनुदुक् /आयका़व ओखोय (विस्मायाधिबोधक) - Interjection 1. काजगुणुम (क्रिया विशेषण) परिभाषा - काजनुम साबाद रेयाक् गुणुम ला़लला़याक् साबाद गी काजगुणुम साबाद कु मितावाक्आ।  (कानवा / कामवा रेयाक् गुन ठावका बाबोत् ते बाडायोक् ओना गे कानवा गुनुम ओखोय को मेताक्आ ।) वाक्य में प्रयोग -  थोड़ा थोड़ा ते जोम पे।  बाय बाय ते इदिय में।  आडी लेगेम लेगेम मेम ताड़ाम एदा। उदाहरण - बाय बाय, थोड़ा थोड़ा, लेगेम लेग...

29 April knowledge ( रोचक जानकारी ) ' अशोक चक्र ' विजेता पुनीत नाथ दत्त

' अशोक चक्र ' विजेता
 पुनीत नाथ दत्त




लेफ्टिनेंट पुनीत नाथ दत्त का जन्म 29 अप्रैल , 1973 को जोधपुर ( राजस्थान ) में हुआ । वे 9 दिसंबर , 1995 को भारतीय | सेना की 11 गोरखा राइफल्स में अधिकारी बने । उनके पिता मेजर प्रमोद नाथ दत्त ने | भी गोरखा राइफल्स में सेवा की थी । उनके दादा भारतीय सेना में और चाचा भारतीय नौसेना में कमांडर थे । 19 जुलाई , 1997 को श्रीनगर के नौशेरा इलाके की तीन मंजिला इमारत में छिपे आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में उन्होंने बहादुरी का प्रदर्शन किया था । हालाँकि पुनीत नाथ भी इस मुठभेड़ में जख्मी हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान 20 जुलाई , 1997 वे देश के लिए शहीद हो गए । उनकी वीरता और असाधारण साहस के लिए उन्हें मरणोपरांत भारत के शांति काल के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार ' अशोक चक्र से सम्मानित किया गया ।



आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
 अंतरिक्ष यात्री जैरी लिनेनगेर और वसीली ट्सिब्लेव द्वारा पहली अमेरिकी - रूसी अंतरिक्ष सैर संचालित की गई ।



29 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
 • 1639 : दिल्ली में लालकिले की नींव रखी गई ।
 • 1848 : सुप्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा का जन्म हुआ ।  • 1958 : लेखक व इतिहासकार रामचंद्र गहा का जन्म ।
 • 1958 : उड़ीसा के प्रसिद्ध क्रांतिकारी तथा गांधीवादी कार्यकर्ता गोपबंधुचौधरी का निधन ।
 • 1979 : प्रसिद्ध क्रांतिकारी , पत्रकार और समाज सुधारक राजा महेंद्र प्रतापका निधन ।



आज का प्रेरक विचार  :-
" सभी वस्तुओं की अति दोष उत्पन्न करती है । " - भवभूति



जानिए झारखंड के बारे में :-
दामोदर नदी घाटी परियोजना से 7 . 5 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हुई है ।



रोचक जानकारी :-
 दिन के हर मिनट में पृथ्वी पर 1 बिलियन टन बारिश होती है ।



English translation :-


'Ashok Chakra' winner
Puneet Nath Dutt



Lt. Puneet Nath Dutt was born on 29 April 1973 in Jodhpur (Rajasthan).  He was an Indian on 9 December 1995.  Became officer in 11 Gorkha Rifles of Army.  His father Major Pramod Nath Dutt.  Also served in Gorkha Rifles.  His grandfather was a commander in the Indian Army and uncle in the Indian Navy.  On July 19, 1997, he displayed bravery in an operation conducted against terrorists hiding in a three-storey building in Nowshera area of ​​Srinagar.  However, Punit Nath was also injured in the encounter and on July 20, 1997, during treatment in the hospital, he was martyred for the country.  He was posthumously awarded the 'Ashoka Chakra', the highest gallantry award of India's peace period, for his valor and extraordinary courage.


Today, the feat of science was the first American-Russian space walk conducted by astronauts Jerry Linenger and Vasily Tsiblev.



Major events of April 29 :-
• 1639: The Red Fort was laid in Delhi.
• 1848: Renowned painter Raja Ravi Varma was born.
• 1958: Birth of writer and historian Ramachandra Gaha.
• 1958: Death of noted Odisha's revolutionary and Gandhian activist Gopabandhu Chaudhary.
• 1979: King Mahendra Pratapka, a famous revolutionary, journalist and social reformer passed away.



Today's inspiring idea is :-
"all things cause extreme faults." - Know Bhavabhuti



 from Damodar River Valley Project about Jharkhand 7.  Irrigation facility has been provided to 5 lakh hectares of land.


Interesting information :-
 There is 1 billion tons of rain on the earth every minute of the day.

Comments

Popular posts from this blog

03 May knowledge ( रोचक जानकारी ) प्रसिद्ध भारतीय लेखिका आशारानी व्होरा

2 october knowledge ( रोचक जानकारी ) Mahatma Gandhi, the great man of India / भारत के महापुरुष महात्मा गांधी

03 April knowledge ( रोचक जानकारी )भारतीय सैन्य अधिकारी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ