प्रसिद्ध क्रांतिकारी
तात्या टोपे
सन् 1857 की क्रांति में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले तात्या टोपे का जन्म येवला गाँव , नासिक में सन् 1814 को हुआ था । उनका वास्तविक नाम रामचंद्र पांडुरंग राव था । उनके पिता पांडुरंग राव पेशवा बाजीराव द्वितीय के कर्मचारी थे । बचपन में बाजीराव के दत्तक पुत्र नाना साहिब के संपर्क में आने पर तात्या आजीवन नाना के दाहिने हाथ बने रहे । तात्या , नाना और लक्ष्मीबाई की परवरिश एक ही परिवेश में हुई थी , अत : उनका आपस में भाई - बहन जैसा स्नेह था । उन्होंने अपने जीवन काल में अंग्रेजों से 150 युद्ध किए और कुल 10 , 000 अंग्रेज सैनिकों को मारा था । मान सिंह द्वारा किए गए धोखे के कारण ब्रिटिश सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और 18 अप्रैल , 1859 को फांसी पर चढ़ा दिया ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
प्रोफेसर बेहरिंग द्वारा डिप्थीरिया के लिए एक नए सीरम की खोज की गई ।
18 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1859 : ' प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले प्रमुख क्रांतिकारी तात्या टोपेका निधन ।
• 1948 : हिंदी अखबार ' अमर उजाला ' का प्रकाशन । . 1955 : प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का निधन ।
• 1991 : केरल भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य घोषित हुआ ।
• 2008 : भारत और मेक्सिको ने नागरिक उड्डयन एवं ऊर्जा के क्षेत्र में नए समझौते किए ।
आज का प्रेरक विचार :-
" हिंदी भाषा की उन्नति के बिना हमारी उन्नति असंभव है । "
- गिरधर शर्मा
जानिए झारखंड के बारे में :-
पतरातु ताप विद्युत् संयंत्र झारखंड का सबसे बड़ा ताप विद्युत् संयंत्र है ।
रोचक जानकारी :-
सुबह के समय हम शाम के मुकाबले 1 इंच ज्यादा लंबे होते हैं ।
English translation :-
The famous revolutionary
Tatya Tope was born in 1814 in Yeola village, Nashik, who made his significant contribution to the revolution of 1857. His real name was Ramchandra Pandurang Rao. His father Pandurang Rao was an employee of Peshwa Bajirao II. Tatya remained the right hand of lifelong Nana when he came in contact with Bajirao's adopted son Nana Sahib in childhood. Tatya, Nana and Lakshmibai were raised in the same environment, so they had brotherly and sisterly affection. In his lifetime, he fought 150 battles with the British and killed a total of 10,000 British soldiers. Due to the deception done by Man Singh, the British army arrested him and hanged him on 18 April 1859.
Today, a new serum for diphtheria was discovered by Professor Behring, a science achievement.
Major events of 18 April :-
• 1859: 'Major revolutionary Tatya Topeka died in the First Freedom Struggle.
• 1948: Publication of Hindi newspaper 'Amar Ujala'.
. 1955: Renowned scientist Albert Einstein passed away.
• 1991: Kerala declared India's first fully literate state.
• 2008: India and Mexico enter into new agreements in the field of civil aviation and energy.
Today's inspiring idea is :-
"our progress is impossible without the advancement of Hindi language."
- Know Girdhar Sharma
About Patratu Thermal Power Plant is the largest thermal power plant in Jharkhand.
Interesting information : -
In the morning we are 1 inch longer than in the evening.
Comments
Post a Comment