विश्वप्रसिद्ध आविष्कारक
रॉबर्ट फुल्टन
रॉबर्ट फुल्टन का जन्म 14 नवंबर , 1765 को अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में हुआ था । चित्रकला में रुचि होने के कारण वे प्रसिद्ध चित्रकार बेंजामिन वेस्ट से चित्रकला सीखने के लिए इंग्लैंड गए । वेस्ट के संपर्क में आने के बाद उनका परिचय कुछ ऐसे लोगों से हुआ कि वे | नावों में दिलचस्पी लेने लगे । वे स्टीम बोट के निर्माण में लग गए । पहले कुछ प्रयोगों में तो उन्हें सफलता नहीं मिली , किंतु अमेरिका लौटकर उन्होंने क्लेरमोंट का निर्माण किया । इस प्रयोग में उन्हें आशातीत सफलता मिली । चूँकि क्लेरमोंट की गणना सबसे पहले की सफल स्टीम - बोटों में की जाती है , इसलिए फुल्टन को स्टीम - बोट का आविष्कारक भी कहा जाता है । 24 फरवरी , 1815 को उनका निधन हो गया ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
धूमकेतु हेल बोप पृथ्वी के सबसे निकट ( 200 मिलियन किलोमीटर ) दिखाई दिया ।
22 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1906 : यूनान के एथेंस में 10वें ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई ।
• 1958 : एडमिरल आर . डी . कटारी भारतीय नौसेना में पहले प्रमुख बने ।
• 1970 : दुनिया में पहली बार पृथ्वी दिवस ' मनाया गया ।
• 2008 : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ' लुडविग नोबेल पुरस्कार से सम्मानित ।
आज का प्रेरक विचार :-
" बिना मातृभाषा की उन्नति के देश का गौरव कदापि वृद्धि को प्राप्त नहीं हो सकता । " - गोविंद शास्त्री दुगवेकर
जानिए झारखंड के बारे में :-
पतरातु ताप विद्युत् संयंत्र हजारीबाग जिले में स्थापित है ।
रोचक जानकारी :-
पारा एकमात्र ऐसी धातु है , जो कमरे के तापमान पर पिघल जाती है ।
________________________________________
English translation :-
World famous inventor
Robert Fulton
Robert Fulton was born on November 14, 1765 in Pennsylvania, USA. Interested in painting, he went to England to learn painting from the famous painter Benjamin West. After getting in touch with West, he got introduced to some people that he. Started taking interest in boats. He went on to build steam boats. He did not succeed in the first few experiments, but returned to America to build Claremont. In this experiment, he got unsuccessful success. Since Claremont is counted among the earliest successful steamboats, Fulton is also called the inventor of the steamboat. He died on 24 February 1815.
On this day, the achievement of science Comet Hale Bop appeared the closest to the earth (200 million kilometers).
Major events of 22 April :-
• 1906: 10th Olympic Games begin in Athens, Greece.
• 1958: Admiral R. D. Katari became the first chief in the Indian Navy.
• 1970: Earth Day was celebrated for the first time in the world.
• 2008: President of Russia awarded Vladimir Putin 'Ludwig Nobel Prize.
Today's inspiring idea is :-
"the pride of the country cannot be increased without the advancement of the mother tongue."
Interesting information :-
Mercury is the only metal that melts at room temperature.
Comments
Post a Comment