भारत के महापुरुष
डॉ . कर्ण सिंह
कर्ण सिंह का जन्म 9 मार्च , 1931 को जम्मू और कश्मीर के महाराजा हरि सिंह के घर हुआ था । वे कई वर्षों तक जम्मू और कश्मीर विश्वविद्यालय तथा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति , केंद्रीय संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष , भारतीय राष्ट्र मंडल सोसाइटी और दिल्ली संगीत सोसाइटी के सभापति रहे हैं । वे भारत पर्यावरण और विकास जनायोग के अध्यक्ष , इंडिया इंटरनेशनल सेंटर और विराट् हिंदू समाज के सभापति हैं । अनेक मानद उपाधियों और पुरस्कारों से सम्मानित कर्ण सिंह ने अनेक पुस्तकें , दार्शनिक निबंध , यात्रा विवरण और कविताएँ अंग्रेजी में लिखी हैं । उनका महत्वपूर्ण संग्रह ' वन मैन्स वल्ड ' काफी लोकप्रिय है । वे राजप्रतिनिधि , | निर्वाचित सदर - ए - रियासत और अंततः राज्यपाल के पदों पर भी रहे हैं ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
डॉ . माइकल एलिस डी . बैके द्वारा पहला सफल हृदय प्रत्यारोपण किया गया ।
21 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1572 : फ्रांस और इंग्लैंड के बीच स्पेन के खिलाफ सैन्य समझौते परहस्ताक्षर ।
• 1238 : ' सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्ता हमारा ' के रचयिता मोहम्मद इकबालकानिधन ।
• 1990 : मिसाइल डोनेवाली नौका विभूति ' का उद्घाटन ।
• 1996 : भारतीय वायु सेना के संजय थापर को पैराश्ट से उत्तरी धुन पर उतारा गया ।
आज का प्रेरक विचार :-
" भाषा ही राष्ट्र का जीवन है । " - पुरुषोत्तमदास टंडन
जानिए झारखंड के बारे में :-
पतरातु ताप विद्युत् संयंत्र की कुल उत्पादन क्षमता 840 मेगावाट है ।
रोचक जानकारी :-
शुक्र ग्रह पर सूर्य पश्चिम में उदय होता है और पूर्व में अस्त होता है ।
___________________________________________
English translation -:
The great man of India, Dr. Karan Singh
Karan Singh was born on March 9, 1931 to Maharaja Hari Singh of Jammu and Kashmir. He has been the Chancellor of the University of Jammu and Kashmir and Banaras Hindu University, President of the Central Sanskrit Board, President of the Commonwealth Society of India and Delhi Music Society for many years. He is the President of the India Environment and Development Jana Yoga, the India International Center and the Chairman of the Virat Hindu Society. Karan Singh, who has been awarded several honorary titles and awards, has written many books, philosophical essays, travelogues and poems in English. His important collection 'One Man's World' is quite popular. They are the President, Elected Sadar-e-Riyasat and eventually also held the posts of Governor.
Today's achievement of science :-
Michael Ellis D. The first successful heart transplant was performed by Becky.
Major events of 21 April :-
• 1572: military agreement signed against Spain between France and England.
• 1238: Mohammad Iqbalakanidhan, author of 'Saare Jahan Se Achch Hindosta Hamara'.
• 1990: Inauguration of the missile donor Vibhuti.
• 1996: Sanjay Thapar of the Indian Air Force was launched from Paracht to the northern tune.
Today's inspiring idea is :-
"Language is the life of the nation." - Know Purushottam Das Tandon.
About Jharkhand :-
Patratu Thermal Power Plant has a total generating capacity of 840 MW.
Interesting information: -
On the planet Venus, the sun rises in the west and sets in the east.
Comments
Post a Comment