10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable)

Image
 10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable )  परिभाषा - वे शब्द जिनमें लिंग, वचन, कारक, पुरूष आदि के कारण विकार उत्पन्न नहीं होता, अव्यय कहलाते हैं। (जाहााँ साबाद हों जानाङ , गोटान , जानाङ लेकाते बाङ बेवहारोक् काना । ओना गे ओखोय को मेताक्आ । ओखोय रेयाक् माने दो - ' बाङ बोदोल ' हुयुक काना ।) उदाहरण - अब, यहाँ, वहाँ, क्यों, कौन, कैसे, इसलिए, तथा और जब इत्यादि। ओखोय रेनाड. प्रकार - 1. काजगुणुम /कानवा गुनुम ओखोय (क्रिया विशेषण) - Adverb  2. तोपोल /सागा़या़ बुझा़व ओखोय (संबंधबोधक) - Preposition 3. जोनोड़ /जोडाव बुझा़व ओखोय (समुच्यबोधक) - Conjuction 4. हाहाड़ा उनुदुक् /आयका़व ओखोय (विस्मायाधिबोधक) - Interjection 1. काजगुणुम (क्रिया विशेषण) परिभाषा - काजनुम साबाद रेयाक् गुणुम ला़लला़याक् साबाद गी काजगुणुम साबाद कु मितावाक्आ।  (कानवा / कामवा रेयाक् गुन ठावका बाबोत् ते बाडायोक् ओना गे कानवा गुनुम ओखोय को मेताक्आ ।) वाक्य में प्रयोग -  थोड़ा थोड़ा ते जोम पे।  बाय बाय ते इदिय में।  आडी लेगेम लेगेम मेम ताड़ाम एदा। उदाहरण - बाय बाय, थोड़ा थोड़ा, लेगेम लेग...

27 April knowledge ( रोचक जानकारी ) प्रसिद्ध भारतीय व्यक्तित्व मनिभाई भीमाभाई देसाई

प्रसिद्ध भारतीय व्यक्तित्व
मनिमाई भीमाभाई देसाई



आजीवन निर्धन गाँव वालों के आर्थिक तथा सामाजिक विकास के लिए कार्य करने वाले मनिभाई देसाई का जन्म 27 अप्रैल , 1920 को सूरत में हुआ था । वर्ष 1942 में ' जूनियर बैचलर ऑफ साइंस ' की डिग्री प्राप्त की । गांधीजी से प्रभावित होकर स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए । गांधीजी के निर्देश पर उर्लीकंचन गाँव के गोशाला आश्रम में गरीब लोगों के लिए प्राकृतिक चिकित्सा तथा ऋण सहकारिता की व्यवस्था की । भारतीय एग्रो इंडस्ट्रीज फाउंडेशन ' की शुरुआत | कर बापू के गोरक्षण के सिद्धांत को | कार्य रूप दिया । पशुओं को खुर तथा मुंह की बीमारियों से बचाने के लिए वैक्सीन का निर्माण किया । देसाई की इस प्रतिबद्ध सेवा के लिए उन्हें 1982 का ' मैग्सेसे पुरस्कार ' दिया गया । 1993 में उन्होंने इस धरती पर अंतिम सांस ली ।



आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
 सुपरजंबो जेट विमान एयरबस ए - 380 ने फ्रांस के टूलूज से अपनी पहली उडान भरी ।



27 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1854 : बंबई से पुणे के बीच पहला तार भेजा गया ।
• 1878 : कलकत्ता वि . वि . में महिलाओं की उच्च शिक्षा को अनुमति ।
• 1930 : केरल के प्रसिद्ध समाज सुधारक टी . के . माधवन का निधन ।
• 1960 : दिल्ली के नेशनल डिफेंस कॉलेज में पढ़ाई शरू ।
• 1972 : अंतरिक्ष यान ' अपोलो 16 ' पृथ्वी पर वापस लौटा ।



आज का प्रेरक विचार:-
 " हिंदी को ही राजभाषा का आसन देना चाहिए । " - शचींद्रनाथ बख्शी



जानिए झारखंड के बारे में :-
 दामोदर नदी घाटी परियोजना धनबाद जिले में स्थापित है ।


रोचक जानकारी :-
 प्यूमिक अब तक की एकमात्र ज्ञात चट्टान है , जो पानी पर तैर सकती है ।

________________________________________

English translation :-


Famous Indian personality



Manimai Bhimabhai Desai was born on 27 April 1920 in Surat, working for the economic and social development of poor rural villagers.  In 1942, he received the degree of 'Junior Bachelor of Science'.  Influenced by Gandhiji, he joined the freedom movement.  On the instruction of Gandhiji, he arranged for natural medicine and loan cooperatives for the poor people in the Gaushala Ashram of village Uralikanchan.  Indian Agro Industries Foundation launches' |  Kar Bapu's theory of cow protection.  Work was done.  Created vaccine to protect animals from cracking and oral diseases.  For this committed service of Desai, he was awarded the 'Magsaysay Award' of 1982.  In 1993, he breathed his last on this earth.



Today, the science achievement superjumbo jet aircraft Airbus A-380 made its first flight from Toulouse, France.



Major events of 27 April :-
• 1854: The first telegram was sent from Bombay to Pune.
• 1878: Calcutta University  V.  Permission for higher education of women in
• 1930: Kerala's famous social reformer T.T.  K.  Madhavan passed away.  1960: Started studying at National Defense College, Delhi.  • 1972: The spacecraft 'Apollo 16' returns to Earth.




Today's inspiring idea is :-
 "Hindi should be the seat of the Official Language." - Get to know Shachindranath Bakshi




 Damodar River Valley Project in Jharkhand is set up in Dhanbad district.



Interesting information :-
Pumic is the only known rock ever, which can float on water.

Comments

Popular posts from this blog

03 May knowledge ( रोचक जानकारी ) प्रसिद्ध भारतीय लेखिका आशारानी व्होरा

2 october knowledge ( रोचक जानकारी ) Mahatma Gandhi, the great man of India / भारत के महापुरुष महात्मा गांधी

03 April knowledge ( रोचक जानकारी )भारतीय सैन्य अधिकारी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ