विश्वप्रसिद्ध व्यक्तित्व
चार्ली चैपलिन
कॉमेडी के बादशाह चार्ली चैपलिन का जन्म 16 अप्रैल , 1889 को लंदन में हुआ था । वे हास्य मनोरंजन करने वालों के | दल में शामिल होकर 19 साल की उम्र में इंग्लैंड के सबसे मशहूर हास्य कलाकार बन चुके थे । कॉमेडी में उनके योगदान के लिए उन्हें ' कॉमेडी का पिता ' भी कहा जाता है । 1971 में फ्रांस सरकार ने उन्हें ' कमांडर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द लीजन ऑफ द ऑनर ' के रूप में भी नियुक्त किया । अपने 75 साल के कॅरियर में कई तरह के किरदार निभाने वाले चैपलिन को तीन अकादमी अवार्ड मिले थे । यूनाइटेड स्टेट्स लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस के नेशनल फिल्म रजिस्ट्री में चैपलिन की 6 महत्त्वपूर्ण फिल्मों को सँभालकर रखा गया है । 25 दिसंबर , 1977 को | उनकी मृत्यु स्विट्जरलैंड में हुई ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
भारत में मुंबई के बोरीबंदर और ठाणे के मध्य पहली ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया गया ।
16 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1853 : भारत में बोरीबंदर ( बंबई ) से ठाणे के बीच पहली यात्री रेलगाड़ी चली ।
• 1889 : हास्य कलाकार चार्ली चैपलिन का जन्म हुआ ।
• 2011 : ' महावीर चक्र से सम्मानित ब्रिगेडियर भवानी सिंह का निधन ।
• 2008 : लंदन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण हुआ ।
आज का प्रेरक विचार :-
" हिंदी भाषा के लिए मेरा प्रेम सब हिंदी प्रेमी जानते हैं । " - महात्मा गांधी
जानिए झारखंड के बारे में :-
झारखंड राज्य विद्युत् बोर्ड का गठन वर्ष 2001 में हुआ था ।
रोचक जानकारी :-
दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला पासवर्ड 123456 है ।
####################################
English translation :-
Charlie Chaplin,
the emperor of the world famous Charlie Chaplin comedy, was born on 16 April 1889 in London. They are comic entertainers. By joining the group, he had become England's most famous comedian at the age of 19. He is also known as the 'Father of Comedy' for his contribution to comedy. In 1971 the French government also appointed him as 'Commander of the National Order of the Legion of the Honor'. Chaplin, who played a variety of roles in his 75-year career, received three Academy Awards. Six important films of Chaplin have been kept in the National Film Registry of the United States Library of Congress. On 25 December 1977. He died in Switzerland.
Today, the achievement of science, the first train service was inaugurated in India between Mumbai's Boribandar and Thane.
Major events of April 16, 1853: The first passenger train ran from Boribandar (Bombay) to Thane in India. • 1889: Comedian Charlie Chaplin was born. • 2011: 'Brigadier Bhavani Singh passed away with Mahavir Chakra. • 2008: Statue of Father of the Nation Mahatma Gandhi was unveiled in London.
Today's inspiring idea is "My love for the Hindi language is known to all Hindi lovers." - Know Mahatma Gandhi About Jharkhand The Jharkhand State Electricity Board was formed in the year 2001.
Interesting information :-
The most commonly used password in the world is 123456.
Comments
Post a Comment