10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable)

Image
 10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable )  परिभाषा - वे शब्द जिनमें लिंग, वचन, कारक, पुरूष आदि के कारण विकार उत्पन्न नहीं होता, अव्यय कहलाते हैं। (जाहााँ साबाद हों जानाङ , गोटान , जानाङ लेकाते बाङ बेवहारोक् काना । ओना गे ओखोय को मेताक्आ । ओखोय रेयाक् माने दो - ' बाङ बोदोल ' हुयुक काना ।) उदाहरण - अब, यहाँ, वहाँ, क्यों, कौन, कैसे, इसलिए, तथा और जब इत्यादि। ओखोय रेनाड. प्रकार - 1. काजगुणुम /कानवा गुनुम ओखोय (क्रिया विशेषण) - Adverb  2. तोपोल /सागा़या़ बुझा़व ओखोय (संबंधबोधक) - Preposition 3. जोनोड़ /जोडाव बुझा़व ओखोय (समुच्यबोधक) - Conjuction 4. हाहाड़ा उनुदुक् /आयका़व ओखोय (विस्मायाधिबोधक) - Interjection 1. काजगुणुम (क्रिया विशेषण) परिभाषा - काजनुम साबाद रेयाक् गुणुम ला़लला़याक् साबाद गी काजगुणुम साबाद कु मितावाक्आ।  (कानवा / कामवा रेयाक् गुन ठावका बाबोत् ते बाडायोक् ओना गे कानवा गुनुम ओखोय को मेताक्आ ।) वाक्य में प्रयोग -  थोड़ा थोड़ा ते जोम पे।  बाय बाय ते इदिय में।  आडी लेगेम लेगेम मेम ताड़ाम एदा। उदाहरण - बाय बाय, थोड़ा थोड़ा, लेगेम लेग...

24 April knowledge ( रोचक जानकारी ) प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर

प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी
 सचिन तेंदुलकर



' मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल , 1973 को मुंबई में हुआ था । 14 वर्ष की उम्र में अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच मुंबई के लिए खेलने वाले सचिन के अंतर्राष्ट्रीय खेल जीवन की शुरुआत वर्ष 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची से हुई । वे वर्ष 2001 में अपनी 259 की पारी में 10 , 000 ओ . डी . आई . रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज , टेस्ट तथा एक दिवसीय मैचों में सर्वाधिक रन तथा शतक बनाने वाले बल्लेबाज एवं टेस्ट क्रिकेट में 14 , 000 से अधिक रन बनाने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं । ' भारत रत्न ' से सम्मानित होने वाले वह सर्वप्रथम खिलाड़ी और सबसे युवा व्यक्ति हैं । वे ' पद्म विभूषण ' तथा ' राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार ' से सम्मानित एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी हैं ।



आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
हबल स्पेस टेलीस्कोप ने आकाशगंगाओं के मध्य टकराव की छवियों को जारी किया ।



24 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1815 : भारतीय सेना की पहली बटालियन गोरखा रेजीमेंट ने 200 साल पूरे किए ।
• 1970 : पहला चाइनीज सैटेलाइट ' डांग फांग हांग ' लॉञ्च किया गया ।
• 1973 : विश्वप्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्म ।
• 1974 : हिंदी कवि रामधारी सिंह ' दिनकर ' का निधन ।



आज का प्रेरक विचार :-
" वाणी , सभ्यता और देश की रक्षा करना सच्चा यज्ञ है । " - ठाकुरदत्त शर्मा



जानिए झारखंड के बारे में :-
 तेनुघाट ताप विद्युत् संयंत्र राँची जिले में स्थापित है ।


रोचक जानकारी :-
विषम संख्याओं के क्रम का जोड़ पूर्ण वर्गों का क्रम होता है ।


----------------------------------------------------------------

English translation :-


Famous Indian player
 Sachin Tendulkar



 'Master Blaster Sachin Tendulkar was born on 24 April 1973 in Mumbai.  Sachin, who played his first first-class cricket match for Mumbai at the age of 14, started his international career in Karachi in 1989 against Pakistan.  In his 259 innings in the year 2001, he won 10,000 O.  D.  I.  The first batsmen to complete runs, the batsmen who have scored the most runs and centuries in Tests and ODIs and the only players in the world to score more than 14,000 runs in Test cricket.  He is the first player and youngest person to be awarded the 'Bharat Ratna'.  He is the only cricketer to be awarded the 'Padma Vibhushan' and 'Rajiv Gandhi Khelratna Award'.



Today's science achievement, the Hubble Space Telescope released images of collisions between galaxies.


Major events of 24 April :-
 • 1815: Indian Army's 1st Battalion Gorkha Regiment completes 200 years.
• 1970: The first Chinese satellite 'Dang Phang Hong' was launched.
• 1973: Birth of world-renowned Indian cricketer Sachin Ramesh Tendulkar.
• 1974: Death of Hindi poet Ramdhari Singh 'Dinkar'.


Today's inspirational idea is :-
"true sacrifice to protect speech, civilization and country."  "- Thakurdatt Sharma



 Know about Tenughat Thermal Power Plant of Jharkhand is set up in Ranchi district.



Interesting information :-
The order of odd numbers is the order of the whole squares.

Comments

Popular posts from this blog

03 May knowledge ( रोचक जानकारी ) प्रसिद्ध भारतीय लेखिका आशारानी व्होरा

2 october knowledge ( रोचक जानकारी ) Mahatma Gandhi, the great man of India / भारत के महापुरुष महात्मा गांधी

03 April knowledge ( रोचक जानकारी )भारतीय सैन्य अधिकारी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ