भारत के महापुरुष
गुरु नानकदेव
सिखों के आदि गुरु नानकदेव का जन्म 15 अप्रैल , 1469 को पंजाब के तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था । अब यह स्थान ' ननकाना साहब ' कहलाता है । बाल्यकाल से ही नानक में धार्मिक और आध्यात्मिक भावना प्रबल थी । उनका अधिकांश समय चिंतन , मनन और सत्संग में व्यतीत होने लगा । नानक में सभी गुण मौजूद थे । पैगंबर , दार्शनिक , राजयोगी , गृहस्थ , त्यागी , धर्म - सुधारक , कवि , संगीतज्ञ , देशभक्त , विश्वभक्त , विश्वबंधु आदि सभी गुण जैसे एक व्यक्ति में समाहित हो गए थे । उनकी रचना ' जपुजी ' का सिखों के लिए वही महत्त्व है , जो हिंदू धर्मावलंबियों के लिए ' गीता ' का है । 1539 ई . में गुरु गद्दी का भार गुरु अंगददेव ( बाबा लहना ) को सौंपकर नानकदेव करतारपुर में ज्योति ' में लीन हो गए ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
फ्रांसीसी एलेक्सिस लेमैरे द्वारा एक 200 अंकों की संख्या की पहली 13वीं मूल गणना की गई ।
6 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1869 : सेलुलाइड प्लास्टिक को पेटेंट मिला ।
• 1919 : सविनय अवज्ञा आंदोलन के तहत गांधीजी ने पहली अखिल भारतीय हड़ताल का आह्वान किया ।
• 1942 : जापानी लड़ाकू विमानों ने पहली बार भारत के क्षेत्रों पर बमबारी की ।
• 1980 : श्री अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई ।
आज का प्रेरक विचार :-
" हिंदी भाषा ही एक ऐसी भाषा है , जो सभी प्रांतों की भाषा हो सकती है । " - रंगनाथ पिल्लयार
जानिए झारखंड के बारे में :-
झारखंड में ताँबे की महत्त्वपूर्ण खाने सिंहभूम जिले में हैं ।
रोचक जानकारी :-
अंटार्कटिक में बर्फीली जमीन के अंदर 400 से ज्यादा झीलें हैं ।
English translation :-
Great men of india :-
The great Guru Nanak Dev of India, Adi Guru Nanak Dev of Sikhs, was born on 15 April 1469 at a place called Talwandi in Punjab. Now this place is called 'Nankana Saheb'. Religious and spiritual sentiment prevailed in Nanak since childhood. Most of his time was spent in contemplation, meditation and satsang. All qualities were present in Nanak. Prophet, philosopher, Rajyogi, householder, Tyagi, religious reformer, poet, musician, patriot, Vishwabhakta, Vishwabandhu, etc. all qualities were absorbed into one person. His creation 'Japuji' has the same importance for Sikhs as it is for 'Gita' for Hindu religious people. 1539 AD I handed over the weight of Guru Gaddi to Guru Angaddev (Baba Lahna) and Nanak Dev got absorbed in Jyoti in Kartarpur.
* Today's science achievement was the first 13th original count of a 200-digit number by Frenchman Alexis Lemaire.
Major events of April 6 :-
• 1869: Celluloid plastics received patent.
• 1919: Gandhi called for the first All India strike under the Civil Disobedience Movement.
• 1942: Japanese fighter jets bombard Indian territories for the first time.
• 1980: The Bharatiya Janata Party was established under the chairmanship of Shri Atal Bihari Vajpayee.
* Today's inspiring idea is :-
"Hindi is the language that can be the language of all the provinces." - Rangnath Pillayar
Know about Jharkhand :-
Important eating of copper in Jharkhand is in Singhbhum district.
Interesting information : -
The Antarctic has more than 400 lakes under icy ground.
Comments
Post a Comment