' अशोक चक्र ' विजेता
मेजर मुकुंद वरदराजन
तमिलनाडु के रहनेवाले राजपूत रेजिमेंट के मेजर मुकुंद वरदराजन का जन्म 12 अप्रैल , 1983 को कोझिकोड ( केरल ) में हुआ था । उन्होंने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया था । आर्मी में कार्यरत अपने दादाजी और दो चाचाजी से प्रेरित होकर वरदराजन भी आर्मी में शामिल हुए । 25 अप्रैल , 2014 को 44 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर वरदराजन की अगुआई में जम्मू - कश्मीर के शोपियाँ स्थित काजीपथरी गाँव में एक मकान में छुपे आतंकियों को लंबी मुठभेड़ के बाद मार गिराया गया था । स्वयं दो आतंकवादियों को मार गिराने वाले मेजर भी इस मुठभेड़ में 25 अप्रैल , 2014 को शहीद हो गए । उनकी अदम्य वीरता और साहस के लिए उन्हें मरणोपरांत ' अशोक चक्र ' से सम्मानित किया गया ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
यूरी गागरिन वोस्तोक 1 में पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले पहले यात्री बने ।
12 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1943 : 16वीं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का जन्म ।
• 1948 : नेहरूजी ने हीराकुंड बाँध तथा उड़ीसा की नई राजधानी भुवनेश्वर की आधारशिला रखी ।
• 1961 : सोवियत संघ के यूरी गागरिन अंतरिक्ष में पहुंचने वाले प्रथम यात्री बने ।
• 1978 : भारत की पहली दोमंजिला रेलगाड़ी ' सिंहगढ़ एक्सप्रेस ' बंबई सेपणेतक चलाई गई ।
आज का प्रेरक विचार :-
" हिंदी में हम लिखें - पढ़ें , हिंदी ही बोलें ।" - पं . जगन्नाथ प्रसाद चतुर्वेदी
जानिए झारखंड के बारे में :-
भारत के कुल लाख उत्पादन का 50 प्रतिशत भाग झारखंड से प्राप्त होता है ।
रोचक जानकारी :-
मनुष्य द्वारा बनाया गया पहला कीटनाशक DOT था ।
English translation :-
'Ashok Chakra' winner
Major Mukund Varadarajan
Major Mukund Varadarajan of Rajput Regiment residing in Tamil Nadu was born on 12 April 1983 in Kozhikode (Kerala). He did a diploma in journalism from Madras Christian College. Inspired by his grandfather and two uncles working in the army, Varadarajan also joined the army. On 25 April 2014, terrorists hiding in a house in Kazipatri village in Shopian, Jammu and Kashmir, led by Major Varadarajan of 44 Rashtriya Rifles, were killed after a long encounter. Major who killed two terrorists himself, also died in this encounter on 25 April 2014. He was posthumously awarded the 'Ashok Chakra' for his indomitable valor and courage.
Today's achievement of science :-
Yuri Gagarin became the first traveler to revolve around the Earth in Vostok 1.
Major events of 12 April :-
• 1943: Birth of 16th Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan.
• 1948: Nehru laid the foundation stone of Hirakud Dam and Bhubaneswar, the new capital of Odisha.
• 1961: Yuri Gagarin of the Soviet Union became the first passenger to reach space.
• 1978: India's first two-storey train 'Sinhagad Express' was run from Bombay to Pune.
Today's inspiring idea is :-
"Write in Hindi - read, speak Hindi only." - Pt . Jagannath Prasad Chaturvedi
Know about Jharkhand :-
50 percent of India's total lac production is obtained from Jharkhand.
Interesting information :-
DOT was the first man made insecticide.
Comments
Post a Comment