विश्वप्रसिद्ध व्यक्तित्व
विलियम शेक्सपीयर
महाकवि , नाटककार और अभिनेता शेक्सपीयर का जन्म स्ट्रेटफोर्ड में 26 अप्रैल , 1564 को हुआ था । अंग्रेजी भाषा के महत्त्वपूर्ण और प्रसिद्ध लेखकों में से एक शेक्सपीयर की रचनाओं से आनंद की उपलब्धि के अलावा गंभीर जीवनदर्शन भी प्राप्त होता है । लंदन में नाटक कंपनी ' लॉर्ड चेंबरलेन मेन ' में बतौर सहमालिक अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले शेक्सपीयर को ' इंग्लैंड का राष्ट्रीय कवि ' कहा जाता है । उनके महानतम कार्यों में 38 नाटक , 154 कविताएँ , 2 लंबी विवरणात्मक कविताएँ और अन्य लेखन कार्य शामिल है । उनके लिखे ' हैमलेट ' , ' ऑथेलो ' , ' किंग लेअर ' और मैकबेथ ' नाटकों का कई भाषाओं में रूपांतरण हुआ है । 23 अप्रैल , 1616 को उनका निधन हो गया ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
ब्रिटेन का पहला कृत्रिम उपग्रह एरियल 1 छोड़ा गया ।
26 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1755 : रूस का पहला विश्वविद्यालय राजधानी मॉस्को में खोलागया ।
• 1841 : ' बॉम्बे गजट ' अखबार पहली बार रेशमी कपड़े पर प्रकाशित ।
. 1920 : महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का निधन ।
• 1929 : इंग्लैंडसे भारत की पहली नॉन - स्टॉप उड़ान पूरी हुई । • 1975 : सिक्किम भारत का 22वाँ राज्य बना ।
आज का प्रेरक विचार :-
" मनुष्य सदा अपनी मातृभाषा में ही विचार करता है । " - मुकुंदस्वरूप वर्मा
जानिए झारखंड के बारे में :-
तेनुघाट ताप विद्युत् संयंत्र की कुल उत्पादन क्षमता 240 मेगावाट है ।
रोचक जानकारी :-
वर्ल्ड वाइड वेब के मुकाबले ई - मेल ज्यादा पुराना है ।
English translation :-
The famous personality
William Shakespeare
Mahakavi, playwright and actor Shakespeare was born on 26 April 1564 in Stretford. Apart from the achievement of Anand, serious biography is also gained from the works of Shakespeare, one of the important and famous writers of English language. Shakespeare, who began his career as a collaborator in the drama company 'Lord Chamberlain Men' in London, is called the 'National Poet of England'. His greatest works include 38 plays, 154 poems, 2 long descriptive poems and other writing works. His plays' Hamlet ',' Othello ',' King Lear 'and Macbeth' have been adapted into many languages. He died on 23 April 1616.
Today's achievement of science, Britain's first artificial satellite Ariel 1 was released.
Major events of 26 April :-
• 1755: Russia's first university opened in the capital city of Moscow.
• 1841: 'Bombay Gazette' newspaper first published on silk cloth.
. 1920: Death of great mathematician Srinivasa Ramanujan.
• 1929: India's first non-stop flight from England completed.
• 1975: Sikkim became the 22nd state of India.
Today's inspiring idea is "man always thinks in his mother tongue." - Mukundwaroop Verma
Know about Tenughat Thermal Power Plant of Jharkhand has a total generating capacity of 240 MW.
Interesting information :-
e-mail is much older than the World Wide Web.
Comments
Post a Comment