भारतीय सैन्य अधिकारी
फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ
' फील्ड मार्शल ' का पद पाने वाले पहले भारतीय सैन्य अधिकारी सैम मानेकशॉ का जन्म 3 अप्रैल , 1914 को अमृतसर में हुआ था । वे देहरादून के इंडियन मिलिट्री अकादमी के पहले बैच के लिए चुने गए । वे 1969 में भारतीय सेना के 8वें सेनाध्यक्ष बने । उनके नेतृत्व में भारत ने 1971 के भारत - पाक युद्ध में शानदार जीत हासिल की । उन्होंने चार दशकों तक सेना में सेवा की और विश्वयुद्ध सहित पाँच युद्ध देखे । भारत के विभाजन के बाद 1947 - 48 की भारत - पाक युद्ध में भी उन्होंने अपना रणनीतिक कौशल दिखाया । आजादी के बाद गोरखा सेना की कमान संभालने वाले वे पहले भारतीय अधिकारी थे । उनकी वीरता के लिए उन्हें ' पद्म भूषण ' , ' पद्म विभूषण ' और ' सैन्य क्रॉस ' से सम्मानित किया गया । 27 जून , 2008 को उनका निधन हो गया ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
फ्रेंच गुयाना में कोरू अंतरिक्ष स्टेशन से भारत का इनसैट - 2ई बहुउद्देशीय दूरसंचार उपग्रह प्रारंभ हुआ ।
3 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1903 : स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज - सुधारक श्रीमती कमलादेवी चट्टोपाध्याय का जन्म ।
• 1914 : भारत के प्रथम फील्ड मार्शल एस . एच . एफ . जे . मानेकशॉकाअमृतसर में जन्म ।
• 1933 : सर्वोच्च शिखर माउंट एवरेस्ट के ऊपर से पहली बार विमान ने उड़ान भरी ।
• 2007 : नई दिल्ली में 14वाँ सार्क सम्मेलन शुरू हुआ ।
आज का प्रेरक विचार :-
" हिंदी भाषा उस समुद्र जलराशि की तरह है , जिसमें अनेक नदियाँ मिली हों । "
- वासुदेवशरण अग्रवाल
जानिए झारखंड के बारे में :-
झारखंड में अधिकतर अभ्रक खदानें कोडरमा के वन - क्षेत्र में हैं ।
रोचक जानकारी :-
भारत में हर साल जन्म लेने वालों की संख्या ऑस्ट्रेलिया की कुल आबादी से भी ज्यादा है ।
English translation :-
Indian Army Officer
Field Marshal Sam Manekshaw
Sam Manekshaw, the first Indian military officer to get the post of 'Field Marshal', was born on 3 April 1914 in Amritsar. He was elected to the first batch of the Indian Military Academy, Dehradun. He became the 8th Chief of the Indian Army in 1969. Under his leadership, India won a resounding victory in the Indo-Pak war of 1971. He served in the army for four decades and witnessed five wars, including the World War. He also showed his strategic prowess in the Indo-Pak war of 1947 - 48 after the partition of India. He was the first Indian officer to command the Gorkha army after independence. For his gallantry, he was awarded 'Padma Bhushan', 'Padma Vibhushan' and 'Military Cross'. He died on 27 June 2008.
Today's achievement of science :-
India's INSAT-2E multipurpose telecommunication satellite was launched from Kuru space station in French Guiana.
Major events of 3rd April :-
• 1903: Birth of freedom fighter and social reformer Mrs. Kamaladevi Chattopadhyay. • 1914: India's first field marshal S.K. H. F . J. Birth in Manekshawka Amritsar.
• 1933: The aircraft flew for the first time over the highest peak Mount Everest.
• 2007: 14th SAARC Conference begins in New Delhi.
Interesting information : -
The number of people born every year in India is more than the total population of Australia.
Comments
Post a Comment