भारत के महापुरुष
महात्मा हंसराज
आर्यसमाज के प्रमुख नेता एवं शिक्षाविद् महात्मा हंसराज का जन्म 19 अप्रैल , 1864 को अविभाजित भारत के पंजाब में हुआ था । महात्मा हंसराज ने शिक्षा के भारत के महापुरुष महात्मा हंसराज आर्यसमाज के प्रमुख नेता एवं शिक्षाविद् | महात्मा हंसराज का जन्म 19 अप्रैल , 1864 को अविभाजित भारत के पंजाब में हुआ था । महात्मा हंसराज ने शिक्षा के प्रसार प्रचार में अनुकरणीय योगदान दिया था । देश भर में 750 से भी अधिक दयानंद एंग्लो वैदिक विद्यालयों ( डी . ए . वी . स्कूल ) की स्थापना करने के कारण उनकी कीर्ति अमर है । स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों से प्रभावित हंसराज जातिवाद के प्रबल विरोधकर्ता थे । 22 वर्ष की आयु में डी . ए . वी . स्कूल में प्रधानाचार्य के रूप में उन्होंने 25 वर्ष तक अवैतनिक सेवा कर योगदान दिया । अगले 25 वर्ष उन्होंने समाज सेवा हेतु समर्पित किए । जोधपुर के अकाल में लोगों की सहायता हेतु 14 , 000 अनाथ बच्चों को पालन पोषण के लिए आर्य अनाथालयों में लिया । 15 नवंबर , 1938 को उनका निधन हुआ । प्रचार में अनुकरणीय योगदान दिया था । देश भर में 750 से भी अधिक दयानंद एंग्लो वैदिक विद्यालयों ( डी . ए . वी . स्कूल ) की स्थापना करने के कारण उनकी कीर्ति अमर है । स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों से प्रभावित हंसराज जातिवाद के प्रबल विरोधकर्ता थे । 22 वर्ष की आयु में डी . ए . वी . स्कूल में प्रधानाचार्य के रूप में उन्होंने 25 वर्ष तक अवैतनिक सेवा कर योगदान दिया । अगले 25 वर्ष उन्होंने समाज सेवा हेतु समर्पित किए । जोधपुर के अकाल में लोगों की सहायता हेतु 14 , 000 अनाथ बच्चों को पालन पोषण के लिए आर्य अनाथालयों में लिया । 15 नवंबर , 1938 को उनका निधन हुआ ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
भारत की अग्नि पंचम एकीकृत टेस्ट रेंज उपकक्षीय परीक्षण उड़ान डी . आर . डी . ओ . द्वारा विकसित की गई ।
19 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1770 : कैप्टन जेम्स कुक ऑस्ट्रेलिया पहुँचने वाले पहले पश्चिमी व्यक्ति बने ।
• 1882 : जीवोत्पत्ति के क्रमिक विकास के सिद्धांतकार चार्ल्स डार्विन का निधन ।
• 1919 : अमेरिका के लेस्ली इरविन ने पैराशूट से पहली छलाँग लगाई । •
1955 : प्रसिद्ध चिकित्सक जिम कॉर्बेट का निधन ।
आज का प्रेरक विचार :-
" हिंदी द्वारा सारे भारत को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है । " - स्वामी दयानंद
जानिए झारखंड के बारे में :-
पतरातु ताप विद्युत् संयंत्र की स्थापना पूर्व सोवियत संघ देश के सहयोग से हुई थी ।
रोचक जानकारी :-
चंद्रमा पर खेला जानेवाला एकमात्र खेल ' गोल्फ ' है ।
_____________________________________________
English translation :-
Major leader and educationist of Mahatma Hansraj Aryasamaj,
the great man of India. Mahatma Hansraj was born on 19 April 1864 in Punjab, undivided India. Mahatma Hansraj had made exemplary contribution in the propagation of education. His fame is immortal due to the establishment of more than 750 Dayanand Anglo Vedic Schools (D.A.V Schools) across the country. Influenced by the views of Swami Dayanand Saraswati, Hansraj was a strong opponent of casteism. At the age of 22, D.D. a . V. As principal of the school, he contributed unpaid service tax for 25 years. He devoted the next 25 years to social service. In order to help the people in the famine of Jodhpur, 14,000 orphans were taken to Arya orphanages to raise children. He died on November 15, 1938.
Achievement of Science :-
on the present day Agni V Integrated Test Range Sub-test flight of India D. R. D. O.
Developed by
Major events of 19 April :-
• 1770: Captain James Cook becomes the first Western man to reach Australia.
• 1882: Charles Darwin, theorist of the evolution of organism, passed away.
• 1919: Leslie Irwin of America made his first jump from a parachute.
• 1955: Renowned physician Jim Corbett dies.
Today's inspiring idea :-
"Hindi can thread the whole of India in one sutra. - Know Swami Dayanand
about Jharkhand :-
The Patratu Thermal Power Plant was established with the support of the former Soviet Union country.
Interesting information :-
The only game played on the Moon is 'Golf'.
Comments
Post a Comment