भारत के महापुरुष
महात्मा बुद्ध
बौद्ध धर्म के प्रवर्तक गौतम बुद्ध का जन्म लुंबिनी में 563 ईसा पूर्व शाक्य कुल के राजा शुद्धोधन के राजमहल में हुआ था । बचपन से ही अत्यंत भावुक और संवेदनशील प्रकृति के सिद्धार्थ 29 साल की उम्र में अपने नवजात शिशु राहुल और पत्नी यशोधरा को त्यागकर संसार को जीवन - मरण , दुःखों से मुक्ति दिलाने के मार्ग की तलाश में जंगल चले गए । बुद्ध के इस त्याग को महापरित्याग ' के नाम से जाना जाता है । वर्षों की कठोर साधना के पश्चात् बोधगया ( बिहार ) में बोधिवृक्ष के नीचे उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई और वे सिद्धार्थ से बुद्ध बन गए । उन्होंने अपने उपदेश पाली और संस्कृत भाषा में दिए । उन्होंने 487 ईसा पूर्व में अपनी मृत्यु तक अपने संदेश का प्रचार करना जारी रखा । आज उनके अनुयायी विश्व भर में हैं ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
पृथ्वी की कक्षा में एसटीएस - 56 डिस्कवरी छोड़ा गया ।
8 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1857 : क्रांतिवीर मंगल पांडे को फाँसी दी गई ।
• 1894 : बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय का निधन ।
• 1929 : भगतसिंह और बटुकेश्वर दत्त द्वारा दिल्ली असेंबली में बम विस्फोट ।
• 1950 : जवाहर लाल नेहरू और लियाकत अली में दिल्ली समझौता ' संपन्न हुआ ।
• 1964 : जेमिनी - 1अंतरिक्ष यान की सफल प्रायोगिक उड़ान ।
आज का प्रेरक विचार :-
" कविता हमारे परिपूर्ण क्षणों की वाणी है । " - सुमित्रानंदन पंत
जानिए झारखंड के बारे में :- गार्नेट का उत्पादन झारखंड के हजारीबाग जिले में होता है ।
रोचक जानकारी :-
टोकेलाऊ एकमात्र ऐसा द्वीप है , जहां बिजली केवल सौर ऊर्जा से जाती है ।
English translation :-
Mahatma Buddha of India,
Gautama Buddha,
the originator of Buddhism, was born in Lumbini in 563 BC in the palace of King Shuddhodhana of Shakya clan. Since childhood, at the age of 29, Siddharth, of a very emotional and sensitive nature, abandoned his newborn child Rahul and wife Yashodhara and went to the jungle in search of a way to liberate the world from life and death. This renunciation of Buddha is known as 'Mahaparithyag'. After years of rigorous practice, he attained enlightenment under the Bodhi tree in Bodh Gaya (Bihar) and became Buddha from Siddhartha. He gave his sermons in Pali and Sanskrit languages. He continued to preach his message until his death in 487 BCE. Today his followers are worldwide.
Today's achievement of science :-
left STS-56 Discovery in the Earth's orbit.
Major events of 8 April :-
• 1857: Krantivir Mangal Pandey was hanged.
• 1894: Bankim Chandra Chattopadhyay dies.
• 1929: bomb blast in Delhi assembly by Bhagat Singh and Batukeshwar Dutt.
• 1950: Delhi Agreement 'concluded in Jawaharlal Nehru and Liaquat Ali.
• 1964: Successful experimental flight of Gemini-1 spacecraft.
Today's inspirational thought :- "Poetry is the voice of our perfect moments." - Sumitranandan Pant
Know that garnet is produced in Hazaribagh district of Jharkhand.
Interesting information :-
Tokelau is the only island where electricity only goes through solar energy.
Comments
Post a Comment