10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable)

Image
 10. आखोय / जोनोड़ाव साबाद - अव्यय ( Indecilinable )  परिभाषा - वे शब्द जिनमें लिंग, वचन, कारक, पुरूष आदि के कारण विकार उत्पन्न नहीं होता, अव्यय कहलाते हैं। (जाहााँ साबाद हों जानाङ , गोटान , जानाङ लेकाते बाङ बेवहारोक् काना । ओना गे ओखोय को मेताक्आ । ओखोय रेयाक् माने दो - ' बाङ बोदोल ' हुयुक काना ।) उदाहरण - अब, यहाँ, वहाँ, क्यों, कौन, कैसे, इसलिए, तथा और जब इत्यादि। ओखोय रेनाड. प्रकार - 1. काजगुणुम /कानवा गुनुम ओखोय (क्रिया विशेषण) - Adverb  2. तोपोल /सागा़या़ बुझा़व ओखोय (संबंधबोधक) - Preposition 3. जोनोड़ /जोडाव बुझा़व ओखोय (समुच्यबोधक) - Conjuction 4. हाहाड़ा उनुदुक् /आयका़व ओखोय (विस्मायाधिबोधक) - Interjection 1. काजगुणुम (क्रिया विशेषण) परिभाषा - काजनुम साबाद रेयाक् गुणुम ला़लला़याक् साबाद गी काजगुणुम साबाद कु मितावाक्आ।  (कानवा / कामवा रेयाक् गुन ठावका बाबोत् ते बाडायोक् ओना गे कानवा गुनुम ओखोय को मेताक्आ ।) वाक्य में प्रयोग -  थोड़ा थोड़ा ते जोम पे।  बाय बाय ते इदिय में।  आडी लेगेम लेगेम मेम ताड़ाम एदा। उदाहरण - बाय बाय, थोड़ा थोड़ा, लेगेम लेग...

07 April knowledge (रोचक जानकारी) प्रसिद्ध भारतीय संगीतज्ञ रविशंकर चौधरी

प्रसिद्ध भारतीय संगीतज्ञ
 रविशंकर चौधरी





 सितारवादक पंडित रविशंकर चौधरी का जन्म 7 अप्रैल , 1920 को बनारस में हुआ था । उन्होंने अन्नपूर्णा उस्ताद अलाउद्दीन खां से भारतीय शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त की थी । वर्ष 1938 - 1944 तक सितार सीखने के बाद वे स्वतंत्र रूप से काम करने लगे । उन्होंने वर्ष 1949 - 1956 तक ऑल इंडिया रेडियो में बतौर संगीत निर्देशक काम किया , फिर वर्ष 1960 से उन्होंने अपने संगीत कार्यक्रमों के लिए यूरोप के दौरे शुरू किए और जॉर्ज हैरीसन ( बीटल्स ग्रुप ) व येहूदी मेन्यूहिन के साथ काम करके अपनी खास पहचान बनाई । उन्हें वर्ष 1999 में ' भारत रल ' और वर्ष 2009 में ' पद्म भूषण ' तथा तीन बार ' ग्रैमी पुरस्कार ' से सम्मानित किया गया । 11 दिसंबर , 2012 को अमेरिका में उनका निधन हो गया ।

आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि:-
 रसायनज्ञ जॉन वॉकर द्वारा लकड़ी की माचिस की तीलियों का आविष्कार किया गया ।

7 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ  :-
. 1827 : ब्रिटिश रसायनशास्त्री जॉन वॉकर ने माचिस की बिक्री शुरू की ।
. 1920 : सितारवादक पंडित रविशंकर चौधरी का जन्म ।
• 1948 : संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन ' की स्थापना की गई ।
• 2005 : श्रीनगर ( भारत ) से मुजफ्फराबाद ( पाकिस्तान ) तक बस सेवा कारवाँ - ए - अमन ' प्रारंभ की गई ।

आज का प्रेरक विचार :-
" सच्चा राष्ट्रीय साहित्य राष्ट्रभाषा से उत्पन्न होता है । "
 - वाल्टर चेनिंग

जानिए झारखंड के बारे में :-
पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा में यूरेनियम खनिज का उत्पादन होता है ।

रोचक जानकारी :-
विश्व में सबसे ज्यादा बोर्ड गेम्स यानी लूडो , शतरंज आदि जर्मनी में बिकते हैं ।


English translation :-

Famous Indian musician
 Ravi Shankar Chaudhary

Interesting information is that most board games in the world ie Ludo, Chess etc. are sold in Germany.
Ravi Shankar




 Chaudhary was born to sitarist Pandit Ravi Shankar Chaudhary on 7 April 1920 in Benaras.  He studied Indian classical music from Annapurna Ustad Alauddin Khan.  After learning sitar from 1938 to 1944, he started working independently.  He worked as a music director at All India Radio from 1949 - 1956, then from 1960 he started touring Europe for his concerts and made his mark by working with George Harrison (Beatles Group) and Yiddish Menuhin.  He was awarded 'Bharat Rall' in the year 1999 and 'Padma Bhushan' in the year 2009 and 'Grammy Award' thrice.  He died on 11 December 2012 in the US.

Today's science achievement :-
 was the discovery of wooden matchsticks by chemist John Walker.

Major events of 7 April :-
 .1827: British chemist John Walker begins selling matches.
 .  1920: Birth of sitarist Pandit Ravi Shankar Chaudhary.
• 1948: World Health Organization 'was established by the United Nations.
• 2005: Bus service Caravan-e-Aman started from Srinagar (India) to Muzaffarabad (Pakistan).

Today's inspiring idea is :-
"true national literature originates from the national language." - Know Walter Chenning

About Jharkhand :-
Uranium mineral is produced in Jaduguda in East Singhbhum.

Interesting information is that most board games in the world ie Ludo, Chess etc. are sold in Germany.

Comments

Popular posts from this blog

03 May knowledge ( रोचक जानकारी ) प्रसिद्ध भारतीय लेखिका आशारानी व्होरा

2 october knowledge ( रोचक जानकारी ) Mahatma Gandhi, the great man of India / भारत के महापुरुष महात्मा गांधी

03 April knowledge ( रोचक जानकारी )भारतीय सैन्य अधिकारी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ