प्रसिद्ध भारतीय व्यक्तित्व
राजा रवि वर्मा
राजा रवि वर्मा का जन्म 29 अप्रैल , 1848 को केरल के शहर किलिमानूर में हुआ । पाँच वर्ष की आयु में ही उन्होंने अपने घर की दीवारों को दैनिक जीवन की घटनाओं से चित्रित करना प्रारंभ कर दिया था । 14 वर्ष की आयु में वे तिरुवनंतपुरम गए और राजमहल में तैल चित्रण की शिक्षा प्राप्त की । बाद में उन्होंने चित्रकला के विभिन्न आयामों में दक्षता के लिए मैसूर , बड़ौदा और देश के अन्य भागों की यात्रा की । उन्होंने पारंपरिक | तंजौर कला और यूरोपीय कला का अध्ययन किया । उन्होंने लगभग 30 वर्ष भारतीय चित्रकला की साधना में लगाए । बंबई में लीथोग्राफ प्रेस खोलकर उन्होंने अपने चित्रों का प्रकाशन किया । उनकी कलाकृतियों के लिए उन्हें अनेक पुरस्कार मिले । 2 अक्टूबर , 1906 को उनका निधन हो गया ।
आज के दिन विज्ञान की उपलब्धि :-
इतिहास में दर्ज सबसे चमकीले सुपरनोवा का अवलोकन किया गया ।
30 अप्रैल की प्रमुख घटनाएँ :-
• 1598 : अमेरिका में पहली बार थिएटर का आयोजन ।
• 1870 : भारत के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता - निर्देशक दादासाहब फालके का जन्म ।
• 1985 : रिचर्ड डिक बास सर्वाधिक उम्र ( 55 वर्ष ) में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले व्यक्ति बने ।
• 2007 : नेत्रहीन पायलट माइल्स हिल्टन ने विमान से आधी दुनिया का चक्कर लगा रिकॉर्ड बनाया ।
आज का प्रेरक विचार :-
" राष्ट्रीय व्यवहार में हिंदी को काम में लाना देश की उन्नति के लिए आवश्यक है । " - महात्मा गांधी
जानिए झारखंड के बारे में :-
दामोदर नदी घाटी परियोजना के मॉडल को डब्ल्यू . एल . वुरडुइन ने तैयार किया था ।
रोचक जानकारी :-
बैडमिंटन की शुरुआत भारत में ' पूना ' नामक खेल से हुई ।
_________________________________________
English translation :-
The famous Indian personality
Raja Ravi Varma
Raja Ravi Varma was born on 29 April 1848 in the city of Kilimanur in Kerala. At the age of five, he started painting the walls of his house from the events of daily life. At the age of 14, he went to Thiruvananthapuram and received oil painting at the palace. He later traveled to Mysore, Baroda and other parts of the country for proficiency in various dimensions of painting. They are traditional. Studied Tanjore art and European art. He spent nearly 30 years in the practice of Indian painting. He published his paintings by opening Lithograph Press in Bombay. He received many awards for his artworks. He died on 2 October 1906.
On this day, the achievement of science was observed to be the brightest supernova recorded in history.
Major events of 30 April :-
• 1598: First theater in America.
• 1870: Birth of India's famous filmmaker - director Dadasaheb Phalke.
• 1985: Richard Dick Bass becomes the oldest person (55 years) to climb Mount Everest.
• 2007: Blind pilot Miles Hilton set a record for half the world in a plane.
Today's inspirational idea :-
"Use of Hindi in national practice is essential for the progress of the country." - Know Mahatma Gandhi
about the model of Damodar river valley project about Jharkhand W. L. Varaduin had prepared.
Interesting information :-
Badminton started in India with a game called 'Poona'.
Comments
Post a Comment